देश के रक्षा मंत्री के गृह विधानसभा में स्वास्थ्य केन्द्र चालू करने के लिए हस्ताक्षर अभियान का दूसरा दिन
हस्ताक्षर अभियान के लगातार मिल रहा समर्थन
व्यापारी नेता सुरेन्द्र मोदनावल बोले- यह नेताओं के लिए शर्म की बात
कौन चालू करवा पाएगा यहां की सीएचसी
चंदौली जिले के शहाबगंज क़स्बा के व्यापारी नेता सुरेन्द्र मोदनवाल मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज को चालू करने के लिए कराए जा रहे हस्ताक्षर अभियान को समर्थन दिया और फ्लैक्स पर हस्ताक्षर किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित है। एकमात्र दो बेड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाकाफ़ी सिद्ध हो रहा है। एक दशक बीतने के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का चालू न होना क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के लिए शर्म की बात है। उन्होंने जिलाधिकारी से क्षेत्र की स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चालू करवाने की मांग की है।
समाजसेवी रामसूचित दुबे ने कहा कि जब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चालू नहीं होता है तब तक हम लोग चुप नहीं बैठेंगे और जरूरत पड़ी तो धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह विधान सभा देश के रक्षा मंत्री का गृह विधान सभा है। इसके बाद भी यहां के अधिकारी उदासीन हैं। उन्होंने कहा कि देश के रक्षा मंत्री को भी ज्ञापन के माध्यम से यहां की समस्या से अवगत कराया जाएगा।
दूसरे दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में किसान-मजदूर नेता अजय राय, शशिकांत, अजय सिंह,अशोक प्रधान आदि मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*