डंपर वाहन का नीम के पेड़ में जोरदार टक्कर, पेड़ टूटकर केबिन में गिरने से चालक मानसिंह गोंड की दर्दनाक मौत

चकिया-लतीफशाह मार्ग पर हुआ भीषण हादसा
नीम का पेड़ गिरा केबिन पर गिरने से चालक की मौके पर ही मौत
28 वर्षीय चालक सोनभद्र के परास पानी चोपन का था निवासी
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत चकिया लतीफशाह मार्ग पर निमिया ढलान के पास रविवार की सुबह एक डंपर वाहन नीम के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतना तेज था कि नीम का पेड़ टूट कर डंपर वाहन के केबिन पर गिर गया। जिससे वाहन चल रहे चालक मानसिंह गोंड 28 वर्ष की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और वन विभाग ने जेसीबी की मदद से केबिन में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला।

बताते चलें कि गिट्टी धुलाई के कार्य में लगी डंपर वाहन को सोनभद्र जिला के परास पानी चोपन का रहने वाला चालक मानसिंह गोंड रविवार की सुबह गिट्टी उतारकर वापस सोनभद्र जा रहा था। इसी बीच जैसे ही वह चकिया लतीफशाह मार्ग पर निमिया ढलान के पास पहुंचा कि वाहन अनियंत्रित होकर नीम के पेड़ में टकरा गई। तेज गति में वाहन के रहने के कारण पेड़ में जोरदार टक्कर हो जाने से पेड़ टूट कर डंपर वाहन के केबिन पर गिर गया। जिससे वाहन चला रहा चालक मानसिंह गोंड की उसमें दबने से मौत हो गई।

घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई, तब तक चकिया कोतवाली पुलिस और भी वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और जेसीबी की मदद से केबिन में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला। वहीं कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर चालक के परिजनों को सूचना देकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*