NRLM के ब्लॉक मिशन मैनेजर पर हुई कार्रवाई, वेतन रोक लगाकर जारी हुयी नोटिस
समूह की महिलाओं ने बीएमएम के खिलाफ खोला था मोर्चा
बीडीओ से की थी अब्दुल कादिर की शिकायत
जिला कार्यालय से सम्बद्ध कर रोक दिया गया वेतन
रिपोर्ट मिलने के बाद होगी कार्रवाई
चंदौली जिले के शहाबगंज में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में कार्यरत ब्लॉक मिशन मैनेजर अब्दुल कादिर को कार्य में लापरवाही व वित्तीय अनिमित्ता के आरोप में वेतन रोकने के साथ, जिला कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। वही नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब देने का निर्देश दिया गया है।
ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर बड़गावा गांव की आधा दर्जन समूह की महिलाएं कार्यरत हैं। लेकिन गांव के दो ही समूह को ब्लॉक मिशन मैनेजर अब्दुल कादिर काम दे रहा था, जिसकी शिकायत महिलाओं ने दर्जनों बार बीएमएम से किया। लेकिन संतोषजनक जवाब देने की बजाय टाल मटोल करता रहा। जिससे नाराज हो 14 अक्टूबर को ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया।
वहीं ब्लाक मिशन मैनेजर के खिलाफ पैसा लेकर चुनिंदा समूह को कार्य देने आरोप लगाते हुए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा था।और कहा था कि शासन की मंशा है कि सभी समूहों को समान अवसर उपलब्ध कराते हुए सभी को कार्य दिया जाय, लेकिन यहां पर बेइमानी की जा रही है और खास लोगों को काम दिया जा रहा था।
बीडीओ दिनेश सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी एनआरएलएम को पत्र भेजकर मामले से अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता व भ्रष्टाचार के आरोप के मद्देनजर अब्दुल कादिर को जिला कार्यालय पर सम्बन्ध करते हुए वेतन रोक दिया गया। वहीं कारण बतौर नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में जवाब देने का निर्देश दिया।
डीसी एनआरएलएम श्वेता सिंह ने कहा की बीएमएम के खिलाफ शिकायत मिली है। वेतन रोकने के साथ नोटिस जारी किया गया है। जवाब मिलने के बाद निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*