लतीफशाह बियर के गेट को बंद कर मछली मारने वालों की अब खैर नहीं, AE के फरमान से मचा है हड़कंप
किसान नेताओं की पहल पर जागा सिंचाई विभाग
लतीफशाह बियर के राइट कर्मनाशा में मारते हैं मछली
सहायक अभियंता राकेश तिवारी का आ गया फरमान
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत लतीफशाह बियर के राइट कर्मनाशा मेन कैनाल में अवैध तरीके से जाल लगाकर मछली मारने वालों की अब खैर नहीं होगी। किसान विकास मंच की शिकायत पर शुक्रवार को मौके पर आए सहायक अभियंता राकेश तिवारी ने मछली मारने के लिये लगे जाल को ना सिर्फ हटवाया है, बल्कि इस कार्य में लगे लोगों को कड़े शब्दों में चेतावनी दिया कि इसके बाद यदि मछली मारने के लिए सिंचाई के पानी को कोई अवरोध किया तो उसे जुर्माना भरने के साथ जेल भी जाना पड़ेगा। सहायक अभियंता के फरमान के बाद अवैध तरीके से मछली मारने वालों में हडकंप मच गया है।
बताते चलें कि क्षेत्र के किसानों की शिकायत पर किसान विकास मंच के नेता रामअवध सिंह कार्यकर्ताओं के साथ चकिया स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय पर जाकर सहायक अभियंता राकेश तिवारी से मिले और बताया कि ठेकेदार लतीफशाह बियर के कैनाल गेट से करीब 300 मीटर आगे डाउन स्टेम के पास अवैध तरीके से जाल लगाकर मछली मराने का कार्य करा रहे हैं। रात के समय बांध का गेट गिराकर मछली पकड़ने का काम आये दिन हो रहा हैं। जिसके कारण बांध से आने वाला कचरा और शैवाल पानी की आपूर्ति को मेन कैनाल में जाने से रोकने लग रहा है। जिससे सिंचाई कार्य बाधित हो रहा है।
नहर से पानी अवरुद्ध होने के कारण क्षेत्र के किसान काफी परेशान है। सहायक अभियंता की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र की किसानों ने संतोष जताया है। इसके बाद विभागीय अफसर हरकत में आए हैं। इस दौरान जिलेदार सिताब शर्मा, धीरेन्द्र तिवारी, जेई मणिराज यादव मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*