न्यूज़ क्लिक पर दर्ज FIR वापस लेने की मांग, अजय राय ने किया प्रदर्शन
सामाजिक कार्यकर्ता अजय राय की मांग
किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश
कई अन्य मांगों पर उठाया सवाल
चंदौली जिले के सामाजिक कार्यकर्ता और मजदूर किसान मंच उत्तर प्रदेश में राज्य कार्य समिति के सदस्य अजय राय ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एक बार फिर से भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध किया। साथ ही राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के क्रम में चकिया में प्रदर्शन किया और न्यूज़ क्लिक पर दर्ज FIR वापस लेने की मांग की। इसके अलावा किसान आंदोलन को बदनाम करने तथा पीएम केयर फंड में चीन से पैसा लेने के मामले में मोदी और अमित शाह तथा गडकरी जैसे नेताओं से सवाल पूछा।
बताया जा रहा है कि संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से आज हुए राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन में गिरफ्तार किए गए न्यूज़ क्लिक के पत्रकारों की रिहाई के लिए मांग की। साथ ही अभिव्यक्ति के स्वतंत्रता पर लगातार हमला कर रही मोदी सरकार लोगों को गुमराह व बदनाम कर रही है।
उक्त बातें बोलते हुए मजदूर किसान मंच के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने कहा कि न्यूजक्लिक समाचार चैनल के जर्नलिस्टों पर किसान आंदोलन को विदेशी फंडिंग से चलाने का आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश हो रही है। इन सबके खिलाफ दर्ज एफआईआर को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। उसके साथ ही यूएपीए कानून रद्द करने, आन्दोलन में किये वादे को लागू करने, सभी फसलों को C2+50 दाम की गारन्टी करने, बटाईदारी लगान पर खेती के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन कर धान का समर्थन मूल्य देने, किसानों की सुविधानुसार क्रय केन्द्र स्थापित कर पारदर्शी तरीके से छोटे एवं मझोले किसानों की कम मात्रा की भी खरीद की व्यवस्था करने की मांग को उठाया।
इस मौके पर अजय राय के साथ खेत मजदूर यूनियन के शिवमूरत राम व उत्तर प्रदेश किसान सभा के जिला मंत्री लालचंद यादव भी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*