जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

किसानों के मुद्दों पर संघर्ष तेज करने की तैयारी, अखिल भारतीय किसान महासभा का चौथा जिला सम्मेलन संपन्न

अंत में 21सदस्यों की अखिल भारतीय किसान महासभा की जिला कौंसिल का चुनाव हुआ जिसने अध्यक्ष कामरेड श्रवण यादव जिला सचिव कामरेड किस्मत यादव को चयन किया गया।

 
 

 शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत जिगना गांव में सम्मेलन

अखिल भारतीय किसान महासभा का चौथा जिला सम्मेलन

आदिवासियों की जमीन पूंजीपतियों को सौंपने का होगा विरोध


चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत जिगना गांव में अखिल भारतीय किसान महासभा का चौथा जिला सम्मेलन बुधवार को संपन्न हुआ।  सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य सचिव कामरेड ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली में किसानों के आंदोलन से विफल केंद्र सरकार आदिवासियों की जमीन पूंजीपतियों को सौंपने के लिए कानून में बदलाव कर पूंजीपति घरानों का रास्ता सुगम कर रही है इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। 

akhil bharatiya kisan

  राज्य अध्यक्ष कामरेड जयप्रकाश नारायण ने कहा कि आज किसान जिस तरीके से बढ़ती महंगाई की मार झेल रहे हैं ऐसी स्थिति स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक किसानों को लागत का डेढ़ गुना दाम दिलाने, किसानों को फ्री बिजली,आवारा पशुओं से बर्बाद फसलों का किसानों को मुआवजा, किसानों को पांच हजार प्रतिमा किसान पेंशन सहित किसानों के आंदोलन दिए जाने हेतु सब को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।


उन्होंने आगे कहा की केंद्र की मोदी तथा प्रदेश की योगी सरकार किसानों के मुद्दों पर बात करने की जगह सामुदायिक विभाजन और नफरत की राजनीति से किसानों की एकता को तोड़ना चाहती हैं किंतु उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए हम किसान अपनी चट्टानी एकता कायम रखेंगे और आंदोलन के बल पर सरकार को पीछे ढकेलेंगे।

akhil bharatiya kisan

 सम्मेलन में विदाई जिला काउंसिल सचिव कामरेड किस्मत यादव ने दो साल के कामकाज की रिपोर्ट रखी जिस पर प्रतिनिधियों ने अपनी बातें रखकर रिपोर्ट को समृद्ध किया।
अंत में 21सदस्यों की अखिल भारतीय किसान महासभा की जिला कौंसिल का चुनाव हुआ जिसने अध्यक्ष कामरेड श्रवण यादव जिला सचिव कामरेड किस्मत यादव को चयन किया गया।

सम्मेलन को किसान विकास मंच के नेता राम अवध सिंह,किसान व समाजसेवी बदरुद्दीन, अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा जिला संयोजक रामायण राम,इंकलाबी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष अनिल यादव,चंद्रिका यादव,राम भजन बिंद, रामबली साहनी, महेंद्र मौर्य,रामबचन बनवासी, संतोष प्रजापति,प्रहलाद मिश्र, रहीमुद्दीन सहित तमाम लोगों उपस्थित रहे। संचालन कामरेड श्रवण मौर्य,कामरेड रामकिशुन पाल तथा कामरेड श्रवण यादव ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*