जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ग्रापए के बैनर तले 30 अक्टूबर को होगा अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन

कार्यक्रम का संयोजक मंगला सिंह, सद्दाम खान व इबरार अली, कार्यक्रम व्यवस्थापक मिथिलेश कुमार, डॉ देवेंद्र नारायण सिंह, मनोज कौशल, रत्नेश यादव, कार्यक्रम संरक्षक उदय प्रताप सिंह व राजन सिंह बनाया गया है।
 

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तैयारी

मंगला सिंह-सद्दाम खान-इबरार बने कार्यक्रम संयोजक

अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन के जरिए मनोरंजन की तैयारी

                                                                                      
चंदौली जिले के शहाबगंज के स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय परिसर स्थित प्रमुख कक्ष में गुरुवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई चकिया की बैठक तहसील अध्यक्ष मुसाफ़िर विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन की मज़बूती पर विस्तार से चर्चा की गई तथा 30 अक्टूबर को विकास खण्ड कार्यालय परिसर में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन कराने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

Kavi Sammelan

कार्यक्रम का संयोजक मंगला सिंह, सद्दाम खान व इबरार अली, कार्यक्रम व्यवस्थापक मिथिलेश कुमार, डॉ देवेंद्र नारायण सिंह, मनोज कौशल, रत्नेश यादव, कार्यक्रम संरक्षक उदय प्रताप सिंह व राजन सिंह बनाया गया है।

Kavi Sammelan

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह व जिला उपाध्यक्ष रतीश कुमार ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने का संकल्प लिया है। स्वागत समिति में रामअशीष विश्वकर्मा, शशिशेखर सिंह, तनवीर अहमद, इरफान अंसारी, श्याम सिंह यादव, मो. तसलीम, रामअशीष भारती, संदीप कुमार गुप्ता, सत्येन्द्र कुमार, अंकित सैनी, महानंद, होरीलाल, रितेश श्रीवास्तव, जयशंकर सिंह, चन्द्रजीत, प्रशांत कुमार होंगे।

Kavi Sammelan

इस दौरान अध्यक्षता कर रहे मुसाफ़िर विश्वकर्मा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन देश का सबसे बड़ा ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों का संगठन है। सभी सदस्यों का कर्तव्य है कि संगठन की गरिमा को बनाए रखें। उन्होंने सभी सदस्यों से मिलजुलकर अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन को सफल बनाने की अपील किया। तहसील महामंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि संगठन की मजबूती में ही पत्रकारों का हित है। उन्होंने कहा कि आज भागमभाग की जिंदगी में लोग हंसना भूल गए हैं जबकि हंसना स्वास्थ्य के लिए काफ़ी लाभप्रद है। अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन कराने का भी यहीं उद्देश्य है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभी से सभी सदस्यों को तैयारी में लग जाने की अपील किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*