जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई गई अल्बेंडाजोल की गोली

डॉ नीलेश मालवीय ने बताया कि कृमि संक्रमण की वजह से शरीर में खून की कमी हो जाती है। जिससे कमजोरी व हमेशा थकावट रहता है और बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो पाता।
 

 माध्यमिक विद्यालय पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

प्रभारी चिकित्साधिकारी निलेश मालवीय ने दी जानकारी

खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार रहे मौजूद

चंदौली जिले के शहाबगंज क़स्बा स्थित माध्यमिक विद्यालय पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार व प्रभारी चिकित्साधिकारी निलेश मालवीय ने बच्चों को कृमि मारने की दवा अल्बेंडाजोल खिला कर बच्चों को कृमि द्वारा होने वाले रोगों एवं बचाव पर चर्चा की।

Albendazole tablets

इस दौरान डॉ नीलेश मालवीय ने बताया कि कृमि संक्रमण की वजह से शरीर में खून की कमी हो जाती है। जिससे कमजोरी व हमेशा थकावट रहता है और बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि कृमि संक्रमण से रोकथाम हेतु खुले में शौच न करें। हमेशा शौचालय का प्रयोग करें, साफ पानी से फल सब्जियां धोएं, हमेशा साफ पानी पीएं, नाखून साफ रखें व हमेशा जूता चप्पल पहनें।

Albendazole tablets

 साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि हर 6 महीने पर या डॉक्टर की सलाह पर कृमि मारक दवा अल्बेंडाजोल की खुराक अवश्य लें।

इस दौरान विजई प्रसाद, रामपति, केशरी नन्दन जायसवाल, फिरोज अहमद, विकास यादव, आशा श्रीवास्तव मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*