कर्मनाशा नदी में बढ़ा जलस्तर, निचले क्षेत्रों में बाढ़ चौकी की हुई स्थापना
शहाबगंज के कई इलाकों में जलभराव का खतरा
मदद के लिए बाढ़ चौकी की स्थापना
केरायगांव व जेंगुरी गांव के लोगों को किया गया है एलर्ट
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में दो दिनों से हो रही भारी बरसात के कारण सभी बांध लबालब भर गये हैं, जिसके कारण मूसाखांड़ बांध के सभी आठों गेट खोल दिया गया है। इसकी वजह से कर्मनाशा नदी के जलस्तर में बड़ी तेजी से वृद्धि हो रही है। पानी के बढ़ते जल स्तर के कारण निचले क्षेत्रों में पानी घुसने की सम्भावना बढ़ गई है।
इसीलिए शहाबगंज विकास क्षेत्र के केरायगांव व जेंगुरी गांव के लोगों को एलर्ट कर दिया गया है। वहीं किसी खतरे की सम्भावना को देखते हुए केरायगांव में बाढ चौकी की स्थापना की गयी है, जिससे लोगों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल मदद पहुंचाई जाय।
वहीं कई वर्ष बाद कर्मनाशा नदी में बढ़ रहे जलस्तर को देखने के लिए कर्मनाशा नदी पर बने पुल पर लोगों का तांता लग गया। कई वर्ष से नदी का जल स्तर नहीं बढ़ने से नदी घास व जलकुम्भी से पट गयी थी। इससे भी राहत मिलेगी, हालांकि क्षेत्र के निचले हिस्से में स्थित गाँव केरायगाव, जेंगुरी, सवैया, परासी, भुसीकृत पुरवां, भोड़सर आदि गांवों के लोग भयभीत हो गए हैं।
लगातार पानी बढ़ते रहने से इलाकों में दौरा कर रहे नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, गौतम मौर्य कानूनगो, लेखपाल संदीप सिंह, एडीओ आईएसबी मुरली श्याम, अवधेश यादव प्रधान जैसे तमाम लोग ग्रामीणों को सुरक्षा के मद्देनजर जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग देर रात तक क्षेत्र में चक्रमण करते रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*