जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अखिल भारतीय वित्तीय शिक्षा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, मिलेगा हजारों का पुरस्कार

परीक्षा का उद्देश्य युवाओं में वित्तीय मामलों की जानकारी और बैंकों की कार्यप्रणाली के बारे में जागरूकता पैदा करना होता है।
 

जिले के 20 स्कूलों के 40 बच्चों ने किया प्रतिभाग

 दो कॉलेजों में हुयी परीक्षा

 वित्तीय शिक्षा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में मिलेगा पुरस्कार

चंदौली जिले में भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित नगर पालिका इंटर कॉलेज और चकिया के आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के कैंपस में मंगलवार को अखिल भारतीय वित्तीय शिक्षा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले की सभी 5 तहसीलों के 20 स्कूलों के 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस तरह की परीक्षा का उद्देश्य युवाओं में वित्तीय मामलों की जानकारी और बैंकों की कार्यप्रणाली के बारे में जागरूकता पैदा करना होता है।

All India Financial

अखिल भारतीय वित्तीय शिक्षा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किए जाने की योजना है। जानकारी के अनुसार परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समूह की घोषणा की गई है और जनपद स्तर पर प्रतिभा के लिए उनका चयन भी किया गया है।

 खंड स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹5000, द्वितीय स्थान के लिए ₹4000 और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों के लिए ₹3000 पुरस्कार घोषित किया गया है। इन दोनों परीक्षा स्थलों के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा सकुशल संपन्न कराई गई है।

All India Financial

 प्रभारी के रूप में अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज वर्णवाल, सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक अभिलाष शाह और भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ से आए सहायक महाप्रबंधक शिव सिंह समेत तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*