जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बड़गावां में आल इंडिया मुशायरा आज, जुटेंगे देश के नामी-गिरामी शायर

मुशायरे में नामचीन कवि व मुशायरा कलाकार भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि भागमभाग की जिंदगी में इस तरह का आयोजन जरूरी हो गया है।
 

कौमी यकजहती फाउंडेशन करा रहा आयोजन

आज शाम नामी-गिरामी शायरों का जमावड़ा

शहाबगंज क्षेत्र के बड़गावां गांव में ले सकते हैं आनंद

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के बड़गावां गांव में जश्ने अतीक अंजर के सौजन्य से कौमी यकजहती फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार 8 फरवरी शाम को आल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। मुशायरे में देश की नामी-गिरामी शायरों का जमावड़ा होगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए मुशायरे के संयोजक अब्दुल कय्यूम खान कम्मू ने बताया कि मुशायरे में नामचीन कवि व मुशायरा कलाकार भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि भागमभाग की जिंदगी में इस तरह का आयोजन जरूरी हो गया है। जो हर साल यहां होता है। उन्होंने कहा कि मुशायरा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर मुशायरे का आनंद उठाएं।

All India Mushaira

आयोजन को सफल बनाने के लिए एक कमेटी गठित कर कार्यक्रम स्थल पर सारी तैयारियां पूरी हो गई है। मुशायरे में भाग लेने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए वालेंटियर्स को तैयार कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि मुशायरे में शबीना अदीब कानपुर, राधेश्याम भारती,निजाम बनारसी, काबिश रुदौलवी, सलमान जफर हरदोई, फरमोद इलाहाबादी, वसीम मजहर गोरखपुर, जौहर कानपुरी, साइस्ता सना, सना महमूदाबादी, नसीम साज आजमगढ़, अरकम बहरियाबादी, बंधु पाल, मुस्ताक बनारसी, रिना तिवारी, अबुशमा भाग लेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*