जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बड़गावां में आल इंडिया मुशायरा 4 मार्च को, जानिए आ रहे हैं कौन-कौन से शायर

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के बड़गावां गांव में कौमी यकजहती फाउंडेशन के तत्वावधान में सोमवार चार मार्च शाम को आल इंडिया मुशायरा का आयोजन  किया जाएगा।
 

 कौमी यकजहती फाउंडेशन के तत्वावधान में मुशायरा

शहाबगंज में जुटेंगे नामी-गिरामी शायर

संयोजक अब्दुल कय्यूम खान कम्मू ने दी जानकारी

 

 चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के बड़गावां गांव में कौमी यकजहती फाउंडेशन के तत्वावधान में सोमवार चार मार्च शाम को आल इंडिया मुशायरा का आयोजन  किया जाएगा। मुशायरे में नामी-गिरामी शायरों का जमावड़ा होगा। 

मुशायरे के संयोजक अब्दुल कय्यूम खान कम्मू ने बताया कि मुशायरे में नामचीन कवि व मुशायरा कलाकार भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि भागमभाग की जिंदगी में इस तरह का आयोजन जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि मुशायरा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर मुशायरे का आनंद उठाएं। 

आयोजन को सफल बनाने के लिए एक कमेटी गठित कर कार्यक्रम स्थल के आस-पास सफाई शुरू कर दी गयी है। मुशायरे में भाग लेने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए वालेंटियर्स को तैयार कर लिया गया है। 

मुशायरे में सावन शुक्ला गुजरात, खुर्शीद हैदर बंगलौर,शाइस्ता सना कानपुर,फरमुद इलाहाबादी,निकहत अमरोहवी,अली बाराबंकवी,दानिश मेरठ,प्रतिभा यादव बलिया, हर्षित मिश्रा लखनऊ,शादाब बहराइची,हलचल टांडवी,फैयाज अहमद फैजी नेपाल,जमजम बनारस,चोंच गयावी गया,बंधु पाल बन्धु,अबु शमा मुगलसराय भाग लेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*