जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पिछड़े दलित शोषितों के लिए कार्य कर रही है ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज

इसके साथ ही मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष इलियास अहमद हमारी ने पिछड़े, दलितों तथा मुसलमानों को एससी, एसटी का दर्जा देकर समाज में बराबरी का हिस्सेदार बनाने का भी मांग किया।
 

भगत सिंह पार्क में आयोजित की गयी मीटिंग

ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की बैठक

इन मांगों पर की गयी चर्चा

चंदौली जिला के चकिया तहसील अंतर्गत गांधीनगर स्थित शहीद ए आजम भगत सिंह पार्क में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की बैठक बुधवार को संपन्न हुई, जिसमें संगठन की नीतियों पर चर्चा की गई। साथ ही साथ भविष्य की योजनाओं के बारे में बातचीत की गयी।

Muslim Mahaj Meeting

  मुख्य अतिथि मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी हाजी नेहाल अंसारी ने कहा कि संगठन पिछड़े, दलित, शोषितों के हितों के लिए कार्य कर रही है। अब तक समाज के कुछ विशेष वर्ग द्वारा पिछड़े दलितों का शोषण किया जाता रहा है। मगर मुस्लिम महाज संगठन हक और अधिकारों की लड़ाई के लिए सदैव तत्पर हैं। उन्होंने समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को संगठन से जुड़कर अपनी लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।

Muslim Mahaj Meeting

इसके साथ ही मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष इलियास अहमद हमारी ने पिछड़े, दलितों तथा मुसलमानों को एससी, एसटी का दर्जा देकर समाज में बराबरी का हिस्सेदार बनाने का भी मांग किया।

  इस दौरान मुख्य अतिथि हाजी नेहाल अंसारी, विशिष्ट तिथि हाशमी पसमांदा तथा जौनपुर के जिलाध्यक्ष एजाज हाशमी को उपस्थित जनों ने माला पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर सूबेदार शाह, बरकत अली, नुआम हुसैन, महताब अली, दिलमोहम्मद, अखिलेश मौर्या, शेरे जमा, मुन्ना, डा रफीक, राकेश कुमार रस्तोगी, विकास बहेलिया, जयप्रकाश, कमला प्रसाद, रामकेशी, शालू अली, राशिद, अकबर अली, बिंदु कुमार, अनवर, सचिन, गुड्डू आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता मोहम्मद जानी व संचालन महबूब सलमानी ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*