जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऐसे बढ़ता गया पिंटू बाबा का तंत्र-मंत्र वाला साम्राज्य, बन गया सपा नेताओं का करीबी

अमर सिंह गोड़ के पिता रमाशंकर गोड़ चकिया इलाके में बिरहा गाने के साथ साथ साइकिल की पंचर बनाने की दुकान चलाते थे और समय मिलने पर गलीचा बीनने का भी काम करते थे।
 

जानिए साइकिल का पंचर बनाने वाले का बेटा कैसे बना बाबा

कैसे कर लिया तीन मंजिला आलीशान मकान का निर्माण

ये है अमर सिंह गोड़ उर्फ पिंटू बाबा की असली कहानी

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस अमर सिंह गोड़ उर्फ पिंटू बाबा को सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है। चकिया और आसपास के इलाके में पिंटू बाबा के नाम से मशहूर इस तंत्र मंत्र की साधना करने वाले बाबा के ऊपर वाराणसी जिले की रहने वाली एक युवती ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही बाबा आश्रम छोड़कर फरार है। पिछले कुछ दिनों से इस बाबा को लेकर तरह-तरह की इलाके में चर्चाएं हो रही हैं। तो आइए आज आपको हम बताते हैं कि चंदौली जिले में तंत्र मंत्र से इलाज करने के नाम पर लाखों का साम्राज्य खड़ा करने वाला अमर सिंह गोड़ उर्फ पिंटू बाबा की असली कहानी क्या है और कैसे इतना बड़ा साम्राज्य इकट्ठा कर लिया।

 बताया जाता है कि चकिया तहसील के गांधीनगर इलाके में रहने वाला अमर सिंह गोड़ उर्फ पिंटू बाबा पिछले 10 वर्षों से झाड़फूंक और तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों का उपचार किया करता था। पहली बार किसी महिला ने उसके ऊपर इस तरह के आरोप लगाए हैं और मामला पुलिस तक जा पहुंचा है, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए महिला का 164 के तहत बयान भी दर्ज करा लिया है और इसके बाद यह माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस अमर सिंह गोड़ को गिरफ्तार कर लेगी।

 अमर सिंह गोड़ के पिता रमाशंकर गोड़ चकिया इलाके में बिरहा गाने के साथ साथ साइकिल की पंचर बनाने की दुकान चलाते थे और समय मिलने पर गलीचा बीनने का भी काम करते थे। धीरे-धीरे पिंटू भी उनके साथ बिरहा गाने का काम शुरू किया था, लेकिन उस कार्य में उसका मन नहीं लगा तो वह एक मंदिर में बैठने लगा और वहीं पर वह तंत्र मंत्र व झाड़-फूंक के जरिए लोगों को भूत-प्रेत की बाधा से निजात दिलाने का काम शुरू किया। धीरे-धीरे उसके यहां आने वाले लोगों की संख्या बढ़ने लगी और उसका आय का स्रोत भी बढ़ने लगा।

 इसी के चलते उसने अपना साम्राज्य चंदौली के चकिया इलाके के साथ-साथ सोनभद्र जिले में भी फैलाया और वहां पर भी जंगल की जमीन पर आश्रम बनाकर इसी तरह का कार्य करने लगा। बताया जाता है कि 10 वर्षों में पिंटू बाबा ने तीन मंजिला आश्रम व आलीशान मकान बनाने के साथ ही साथ जमीन जायदाद भी विस्तारित कर चुका है।

पिंटू बाबा हर साल में भंडारे का भी आयोजन करता है, जिसमें कई कद्दावर नेता और बड़े राजनीतिक रसूख के लोगों को बुलाता है। अपनी इसी तरह की छवि के कारण व धीरे-धीरे समाजवादी पार्टी में सक्रिय हो गया और समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं के संपर्क में आकर चकिया विधानसभा सीट से टिकट भी मांगने लगा था। इसी प्रयास में वह समाजवादी पार्टी के चंदौली के बड़े-बड़े नेताओं के साथ-साथ सपा की मुखिया अखिलेश यादव तक भी जा पहुंचा। उसने सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर कर रखी हैं, जिससे या माना जाता है कि वह सपा के नेताओं के काफी करीब है।

अब चकिया पुलिस उसकी तलाश कर रही है और माना जा रहा है कि वह जल्द सलाखों के पीछे पहुंच जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*