जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एम्बुलेंस गढ्ढे में पलटने के बाद भाग गया ड्राइवर, ये था असली कारण

हालांकि एम्बुलेंस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वहीं पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि ड्राइवर दारु के नशे में एम्बुलेंस चला रहा था। तेज रफ्तार से न चलाने की बात भी नहीं सुन रहा था।

 
 

हादसे में नवजात सहित छः घायल

बिना आईडी लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से इमिलिया जा रहा ड्राइवर

डिलीवरी के केस को पहुंचाने जा रहा था घर 

चंदौली जिले के शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से शनिवार की रात 11 बजे के लगभग प्रसूति महिला तीमारदारों को लेकर इमिलिया जा रही एम्बुलेंस डुमरी गांव के समीप अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गयी, जिसमें सवार दो नवजात व चार महिलाएं घायल हो गईं। वहीं हादसे के बाद एम्बुलेंस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

Ambulance Accident

बताया जा रहा है कि इमिलिया गांव की बेगम खातून (22 वर्ष) को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आये थे। शनिवार की रात में एक नवजात बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद परिजन घर जाना चाहते थे। परिजनों ने एम्बुलेंस यूपी 41 जी 2251 के चालक मनोहर से बात किया। एम्बुलेंस चालक कुछ पैसे की लालच में घर छोड़ने को तैयार हो गया और बिना आईडी लिए ही और ईएमटी को बिना बताए इमिलिया व डूमरी गांव के प्रसूति महिला व तीमारदारों को बैठाकर घर छोड़ने के लिए चल दिया। 

Ambulance Accident
डूमरी गांव की महिलाओं को छोड़ने के बाद तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा था,  लेकिन एम्बुलेंस कुछ दूर जाने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। महिलाओं का शोर सुनकर इस पास के लोग जुट गये। जहां इमिलिया गांव की बेगम खातून (22 वर्ष) व उसका नवजात बच्चा, जुलेखा (26 वर्ष), सानिया (9 माह),सास खुशबू निशा (55 वर्ष) और आशा कार्यकर्ती तारा देवी (50 वर्ष) घायल हो गयीं। जहां सूचना पाकर पहुंची एम्बुलेंस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गयी। जहां डाक्टर संजय कुमार ने इलाज किया।

Ambulance Accident

हालांकि एम्बुलेंस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वहीं पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि ड्राइवर दारु के नशे में एम्बुलेंस चला रहा था। तेज रफ्तार से न चलाने की बात भी नहीं सुन रहा था।

Ambulance Accident

घटना की सूचना पर पहुंचे सीएमओ युगल किशोर राय ने मरीजों से मिलकर सभी घायलों को संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया भेजने की बात कही, उन्होंने आरोपी एम्बुलेंस चालक के खिलाफ जांच कर कार्यवाही किया जायेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*