शहाबगंज पुलिस ने अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मुखबिर ने दी सूचना तो चाकू के साथ गिरफ्तार हुआ अमजद
शहाबगंज पुलिस ने भेजा जेल
चंदौली जिले के थाना शहाबगंज पुलिस द्वारा एक नाजायज चाकू की बरामदगी करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चले कि डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में शहाबगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को नाजायज चाकू के साथ ग्राम सेमरा स्थित पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी व नाजायज चाकू की बरामदगी के आधार पर थाना शहाबगंज जनपद चंदौली पर गिरफ्तार अभियुक्त अमजद पुत्र असगर निवासी ग्राम सेमरा थाना शहाबगंज के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 41/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में मिर्जा रिजवान बेग थानाध्यक्ष थाना शहाबगंज, उप निरीक्षक त्रिभुवन राम तथा कांस्टेबल आलोक कुमार सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*