JEE एडवांस परीक्षा में अनन्या ने मारी बाजी, घर परिवार में खुशी का माहौल
3220 वीं रैंक लाकर दिखायी प्रतिभा
गांव सहित परिजनों का नाम किया रोशन
चकिया विकासखंड अंतर्गत मुजफ्फरपुर की रहने वाली है अनन्या
चंदौली जिले के चकिया विकासखंड अंतर्गत मुजफ्फरपुर (लाठे पर) गांव निवासी मधुकांत की पुत्री अनन्या सागर ने JEE एडवांस प्रतियोगी परीक्षा में 3220 वां रैंक लाकर गांव सहित परिजनों का नाम रोशन कर दी। अनन्या पहले से ही पढ़ने लिखने में होनहार है। इस खुशी से लोग आकर्षित होकर घर पर बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं।
बता दें कि अनन्या जेई एडवांस प्रतियोगी परीक्षा 2024 में भाग ली थी। जिसका परिणाम रविवार की दोपहर आते ही रिजल्ट क्वालीफाई की सूचना पाकर अनन्या खुशी के मारे झूम उठी। JEE एडवांस प्रतियोगी परीक्षा में अनन्या को कुल 70 अंक प्राप्त हुए हैं। वही पॉजिटिव टोटल मार्क्स 77 मिले हैं। कैटेगरी रैंक 3220 वां रहा है। अनन्या के JEE एडवांस प्रतियोगी परीक्षा क्वालीफाई करते ही परिवार सहित नाते रिश्तेदारी में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं अनन्या भी खुशी के मारे समा नहीं पा रही थी।
अनन्या ने बताया कि इस एग्जाम को क्वालीफाई करने में काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। 14 से 15 घंटे की पढ़ाई लगातार करनी पड़ती थी। मेरा सपना था कि JEE एडवांस एग्जाम क्वालीफाई कर कुछ कामयाबी हासिल किया जाए। इसके बाद भी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने की तैयारी अनवरत जारी रहेगी।
जैसे ही इसकी सूचना आसपास व नाते रिश्तेदारों में हुई तो लोगों ने पहुंच कर बधाई देते हुए बधाई दी । अनन्या सागर के नाना एड. रामकृत एवं नानी कमला देवी ( मुख्य सेविका) एवं मामा मनीष चंद्र सुमन ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करा कर बधाई दी ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*