जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज के बड़गांवा में छत्रबली सिंह ने किया अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के बड़गावां गांव में सोमवार को अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने किया। 

 

सरकार की मंशा पूर्ण करने में सहयोगी है अन्नपूर्णा भवन

एक ही जगह मिलेंगी शासन की विशेष योजनाएं

छत्रबली सिंह ने लोगों को बताए अन्नपूर्णा केन्द्र के लाभ

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के बड़गावां गांव में सोमवार को अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने किया। 

इस दौरान उन्होंने ने कहा कि अन्नपूर्णा भवन में मिलने वाली सुविधाओं एवं योजना के संचालन में पारदर्शिता आएगी। इसके साथ सरकार की योजना के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया । उन्होंने कहा कि मॉडल दुकान से उचित दर खाद्यान्न के अलावा रोजमर्रा की वस्तुएं भी मिलेंगी। संबंधित ग्राम पंचायत के लोगों को एक ही स्थान पर अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, जिससे उनको भटकना नहीं पड़ेगा। 

*सरकार की मंशा पूर्ण करने में सहयोगी है अन्नपूर्णा भवन, एक ही जगह मिलेंगी शासन की विशेष योजनाएं, छत्रबली सिंह ने लोगों को बताए अन्नपूर्णा केन्द्र के लाभ*  https://chandaulisamachar.com/chakiya/annapurna-bhawan-shahabganj-lokarpan-chhatrabali-singh/cid13733628.htm  *चंदौली जिले की हर छोटी–बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए Chandauli Samachar का नया एंड्रॉएड ऐप।* 👇👇👇👇👇👇👇 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.akps.chandauli_samachar

छत्रबली सिंह ने कहा कि यह खाद्य एवं रसद विभाग की अभिनव एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं में प्रमुख है। ग्रामप्रधान गुलफाम अहमद मिक्कू  ने कहा कि इन केंद्रों के संचालन शुरू हो जाने से गांव के लोगों को सहूलियतें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में गरीबों के अनाज पर माफिया राज करते थे। अनाज की ब्लैक मार्केटिंग होती थी। भाजपा सरकार ने ऑनलाइन व्यवस्था कर राशन चोरी और घटतौली पर लगाम लगाई है। सभी पात्र लोगों को बगैर किसी रुकावट के हर माह राशन आसानी से मिल रहा है। 

Chhatrabali Singh

 

उन्होंने कार्ड धारकों को बताया कि सीएससी जनसेवा केन्द्र पर मिलने वाली सुविधाएं जैसे-आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र आदि अब मॉडल उचित दर दुकान पर मिलेंगी। इससे ग्राम पंचायत के व्यक्तियों को अपने इन ऑनलाइन काम के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं रहेगी। 

इस अवसर राजेश वर्मा, श्याम जी सिंह, राजेश सिंह, बाबिल सिंह, कुलदीप सिंह, अंजुम सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*