जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वार्षिकोत्सव समारोह तथा शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन, बच्चों की प्रतिभा देख सबने सराहा

चंदौली जिला के विभिन्न प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह एवं अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया।
 

बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील

अभिभावकों से अध्यापकों की अपील

कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा देख सबने सराहा 

 

चंदौली जिला के विभिन्न प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह एवं अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। पूर्व माध्यमिक सैदूपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ किया गया। 

annual function in junior high school

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने लोक संगीत, सामूहिक गीत, नृत्य, नाटक की मनमोहक प्रस्तुति कर सबका दिल जीत लिया, वहीं सोशल मीडिया पर आधारित फेसबुक, व्हाट्सएप, गूगल की शानदार प्रस्तुति कर इसके दुरुपयोग के बारे में भी सबको जागरूक किया। 

इंचार्ज प्रधानाध्यापक उषा सिंह ने उपस्थित अभिभावक को विद्यालय में मौजूद सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। कहा कि सभी लोग अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें। और उनके शैक्षिक गुणवत्ता की बराबर जांच करते रहें किसी भी तरह की कमियां देखने को मिले तो विद्यालय परिवार को अवगत करायें। ताकि बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता देखने को मिले।

annual function in junior high school

 किसान इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य लालजी प्रसाद ने कहा कि बच्चों के कार्यक्रम की प्रस्तुति को देखकर लगता है कि यह किसी अंग्रेजी माध्यम के बच्चों से कम नहीं है इनके अंदर जो हुनर दिख रहे हैं उसमें निश्चित ही शिक्षकों के मेहनत का परिदृश्य दिखाई दे रहा है। ग्राम प्रधान अजय गुप्ता ने विद्यालय तथा बच्चों के अंदर की हुनर को सराहा। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय कनेरा तथा मगरौर में भी वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया।

annual function in junior high school

 इस अवसर पर महिला शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विमला देवी, सुषमा केशरी, घिस्सू प्रसाद, दिलीप पाल, सुमन आदि शिक्षक तथा अभिभावक मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*