जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने खूब मचाया धमाल, एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा

  कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। उसके बाद स्वागत गीत, नाटक, प्रहसन, विदाई गीत, फौजी डांस, कॉमेडी, बसंत गीत सहित एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने सबका मन मोहा।

 
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत ज्योति बाल विद्या मंदिर सैदूपुर में वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब धमाल मचाया। नन्हे मुन्ने बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति देख अतिथि भी मंत्र मुग्ध हो गए।

  कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। उसके बाद स्वागत गीत, नाटक, प्रहसन, विदाई गीत, फौजी डांस, कॉमेडी, बसंत गीत सहित एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने सबका मन मोहा।

Annual function

   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है यहां बिना किसी भेदभाव के शिक्षक सभी बच्चों को समान शिक्षा प्रदान करते हैं साथ ही उन्हें खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में पारंगत करने की कला भी सिखाते हैं जिससे बच्चों का शिक्षा के साथ संपूर्ण विकास हो सके।

Annual function

विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ गीता शुक्ला ने कहा कि नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की जो झलक यहां दिखलाई जा रही है उससे साबित होता है कि शिक्षकों ने काफी मेहनत और लगन से बच्चों में शिक्षा के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया है यही बच्चे कल के भविष्य हैं। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा पत्रकारों को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित भी किया गया।

Annual function

  इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय, नरसिंह प्रसाद, विभूति नारायण पाल, संतोष कुमार सिंह, रजनीश, चंद्रकला, कनकलता, अंजू, बिंदु, नालंदा शिक्षकों के अलावा अंजलि, अर्पिता, नालंदा, संजना, नैंसी, निशि, दर्शना, श्वेता, दीक्षा, हर्ष केशरी, वर्षा, आरोही केशरी, संस्कृति आदि बच्चे उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*