जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम में वार्षिकोत्सव, विज्ञान प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने लिया भाग

कार्यक्रम में कक्षा 5, 4 एवं कक्षा 3 के बच्चों ने मॉडल विज्ञान प्रदर्शनी लगायी जिनके मध्य प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें कक्षा 5 ब के बच्चे 179 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
 

पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव

माँ बेटी मेला, इको क्लब और विज्ञान प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र

प्रदेश स्तर पर व्यायाम प्रदर्शन में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित

चंदौली जिला के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम पर शुक्रवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान माँ बेटी मेला, इको क्लब, मेरा गाँव मेरा विद्यालय की शानदार प्रस्तुति स्कूल के बच्चों द्वारा की गई। पीएम श्री विद्यालय चकिया प्रथम पर शासनादेश के तहत इको क्लब को एकांकी के माध्यम से बच्चों ने पर्यावरण पर जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

आपको बता दें कि कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी राम टहल एवं विशिष्ट अतिथि शिक्षक संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम शुरू किया। कार्यक्रम में कक्षा 5, 4 एवं कक्षा 3 के बच्चों ने मॉडल विज्ञान प्रदर्शनी लगायी जिनके मध्य प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें कक्षा 5 ब के बच्चे 179 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा तीन के बच्चों ने 176 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मां बेटी मेला कार्यक्रम के अंतर्गत बेटियों ने मंच के माध्यम से सुंदर एकांकी प्रस्तुत की एवं बच्चों ने राष्ट्रीय एकता की भावना प्रस्तुत करते हुए प्रभावशाली नाटक किया।

बताते चलें कि खंड शिक्षाधिकारी राम टहल ने बेटियों के शिक्षा स्तर को ऊंचा करने के लिए बिना लिंग भेद करते हुए उनके आगे बढ़ाने की बात कही। वही अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि सभी माताओं का बच्चों के लालन पालन, पठन पाठन में बहुत बड़ा सहयोग है।

वहीं प्रदेश स्तर पर व्यायाम प्रदर्शन में प्रथम स्थान पाये चकिया प्रथम एवम उच्च प्राथमिक चकिया के बच्चों को प्रमा ज्योति फाउंडेशन के चैयरमैन रवि शर्मा द्वारा 1100- 1100 रुपया प्रत्येक प्रतिभागियों को देकर पुरस्कृत किया गया। वहीँ प्रतिभागियों के कोच नरेंद्र चौहान को ₹2100 का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेश पटेल, मीना राय, चंद्रभान सिंह, बाबूलाल मौर्य, रजनी जायसवाल, सरिता पाल, रामाज्ञा सिंह, बृजेश कुमार, जया गोस्वामी, शालू कटियार, राजेश, मनीष, पीयूष चंचल, कृष्ण कांत उपाध्याय शाहिद तमाम अभिभावक गण भी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub