बड़ौरा कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में मचाया धमाल

कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों को विधायक ने सराहा
प्रतिभा देख बोले-किसी से कम नहीं हैं बच्चे
भ्रूण हत्या व शराबबंदी पर नाटक का मंचन
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कैलाश खरवार ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालय के बच्चे किसी भी मामले में प्राइवेट स्कूलों के बच्चों से कम नहीं हैं। बस जरूरत है, उन्हें एक उचित माहौल व प्लेटफार्म देने की, जिससे उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को समाज के सामने लाकर प्रदर्शित किया जा सके। जो अपने परिश्रम के बल पर अपने गांव, समाज व देश का नाम रोशन कर सकें।
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉक्टर गीता शुक्ला ने कहा कि बेटियां किसी भी मामले से बेटों से कम नहीं हैं। समाज के सभी लोगों को बेटा या बेटी फर्क नहीं करना चाहिए। बल्कि बेटियां एक परिवार के साथ दूसरे परिवार की जोड़ने की कड़ी होती हैं।
इस मौके पर समाजसेवी रतीश कुमार ने कहा कि बच्चों में शिक्षा से साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भी जोड़ना चाहिए, क्योंकि हर एक बच्चे के अंदर एक अलग तरह की प्रतिभा छिपी रहती है, जो ऐसे आयोजनों से ही निखर कर सामने आती है। कार्यक्रम में हास्य ,नाटक, गीत, संगीत, डांस, देश भक्ति गीत,स्वच्छता अभियान से संबंधित दर्जनों कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। वहीं उपस्थित जन समुदाय ने ताली बजाकर बच्चों का हौसला अफजाई किया।
इस अवसर पर राजेश पटेल, चंद्रभान सिंह, आनंद पांडे, रामभाग शर्मा ने भी अपने विचारों को रखा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवि प्रकाश सिंह, मुसाफिर सिंह मौर्य, बिरेंद्र सिंह मौर्य, सुजीत पटेल , प्रमोद पटेल, अभिषेक राय, संतोष यादव, आशुतोष कुशवाहा, रामानंद, ललित यादव ,सोनी, प्रियंका, संजू, अनुराधा व अनिकेत सहित अध्यापक और छात्र छात्राएं शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन राम अवतार सिंह कवल ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*