जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

9 लेखपालों को मिली तैनाती, विधायक कैलाश आचार्य ने दिया नियुक्ति पत्र

चंदौली जिले के चकिया तहसील सभागार में बुधवार को नौ लेखपालों को विधायक कैलाश आचार्य ने नियुक्ति पत्र सौंपा।
 

 दो वर्षों से न्यायालय में फंसा था मामला

कोर्ट की सहमति के बाद मिली नौकरी

विधायक ने 9 लेखपालों को सौंपा लेटर

 

चंदौली जिले के चकिया तहसील सभागार में बुधवार को नौ लेखपालों को विधायक कैलाश आचार्य ने नियुक्ति पत्र सौंपा। पिछले दो वर्षों से न्यायालय में लंबित मामले में फैसला मिलने के बाद नियुक्ति पत्र मिलते ही लेखपालों के चेहरे खिल उठे। 

इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने बताया कि दो वर्ष पूर्व चकिया तहसील के लिए नवनियुक्त 13 लेखपालों का मामला न्यायालय में विचाराधीन हो गया था। शासन की पहल पर न्यायालय में मामले में सुनवाई करते हुए लेखपालों के पक्ष में फैसला कर दिया। जिसके सापेक्ष बुधवार को तहसील सभागार में 13 में से उपस्थित 9 लेखपालों को विधायक ने नियुक्ति पत्र दिया गया। 

तहसीलदार सुरेश चंद्र ने बताया कि ये नवनियुक्त लेखपाल आगामी 2 वर्षों तक परवीक्षा अवधि में कार्य करते रहेंगे। इसके बाद उनको परमानेंट पोस्टिंग मिल पाएगी।  इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*