1 किलो 585 ग्राम अवैध गांजा के साथ आशीष डोम गिरफ्तार, घूम घूम कर गांजा बेचने का करता था काम
चंदौली जिले की थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा चेकिंग को दौरान 1 किलो 585 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त आशीष डोम पुत्र रामअशीष डोम निवासी वार्ड नं0 7 सहदुल्लापुर थाना चकिया जनपद चन्दौली का रहने वाला है।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया के नेतृत्व में थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुहम्मदाबाद लतीफशाह रोड पर निम्बिया पहाडी के पास वहदग्राम पुरानी चकिया से आशीष डोम के कब्जें से एक सफेद झोले मे कुल 1.585 कि0ग्रा0 अवैध गांजा की बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना चकिया पर मुकदमा अपराध संख्या 001/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ विवरण-
पूछताछ के दौरान अभियुक्त के द्वारा बताया कि मै गांजा को बिहार के भालू बूढ़न से सस्ते दामो पर खरीदता हू लेकिन जिससे खरीदता हू उसका नाम पता नही जानता हूं और बनारस ले जाकर पुड़िया बनाकर बनारस घाटो पर घुमघुम कर बेचता हू और मुनाफा कमाता हू वर्तमान समय मे यही मेरे जीवन यापन का साधन है।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक सुनील कुमार, उप निरीक्षक दयाशंकर पटेल तथा कांस्टेबल विनय प्रताप सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*