जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ASMWA की बैठक में शिक्षामित्रों ने बनायी रणनीति, 20 फरवरी को लखनऊ के महासम्मेलन की तैयारी

 उन्होंने कहा कि महासम्मेलन में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर सिंह बतौर मुख्य अतिथि होंगे तथा बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह विशिष्ट अतिथि रहेंगे।
 

 आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक

एसोसिएशन की शहाबगंज इकाई ने की मीटिंग

20 फरवरी को लखनऊ के महासम्मेलन में जाने की तैयारी


चंदौली जिला के आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ब्लॉक इकाई शहाबगंज की आवश्यक बैठक रविवार को सैदूपुर स्थित पंचायत भवन पर संपन्न हुई। जिसमें एसोसिएशन की शहाबगंज इकाई ने  20 फरवरी को लखनऊ में होने वाले महासम्मेलन को लेकर अपनी तैयारियों पर चर्चा करने के साथ कई सुझावों पर विचार किया। 

 बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष विजय श्याम तिवारी ने कहा कि आगामी 20 फरवरी को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर पार्क में होने वाला महासम्मेलन शिक्षामित्रों की दिशा और दशा को तय करेगा। इसलिए इस महासम्मेलन में शिक्षामित्र अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ चलें।

 उन्होंने कहा कि महासम्मेलन में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर सिंह बतौर मुख्य अतिथि होंगे तथा बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह विशिष्ट अतिथि रहेंगे। इसके अलावा राज्य सरकार के कई और भी मंत्री गण इस महासम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे ।

उन्होंने शिक्षामित्रों को आश्वस्त किया कि आगे आने वाला समय शिक्षामित्रों का होगा। और लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार शिक्षामित्रों के भविष्य को सवारने का काम अवश्य करेगी। कहा कि शिक्षा मित्रों को अब निराश होने की जरूरत नहीं है और महा सम्मेलन के बाद इसी सरकार में सबका कल्याण संभव है।

    बैठक में विजय श्याम तिवारी, केदारनाथ त्रिपाठी, महानंद, अनिल कुमार, रामाश्रय, गंगा राम, गौरी शंकर चौबे, अजय कुमार पांडेय, संजय, रमेश कुमार, मीरा देवी, अनीता, जाहिदा, रामअवध यादव आदि उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विजय श्याम तिवारी ने संचालन अशोक कुमार पांडेय ने किया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*