जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, 3 महिलाओं सहित चार लोग घायल

एक परिवार के लोग लतीफ शाह बाबा की मजार पर चादर चढ़ाने गए थे, शाम के वक्त वापस लौटते वक्त तियरी गांव के समीप सड़क पर बने ब्रेकर पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई।
 

चकिया इलिया मार्ग पर ऑटो पलटने से 4 घायल

इलिया के एक निजी चिकित्सालय में घायल भर्ती

सभी घायलों का चल रहा है उपचार

 चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत चकिया इलिया मार्ग पर तियरी गांव के समीप गुरुवार की शाम ऑटो पलटने से उसमें सवार तीन महिला सहित कुल 4 लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार कस्बा के एक निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है।

 बताते चलें कि बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत बेतरी गांव से एक परिवार के लोग लतीफ शाह बाबा की मजार पर चादर चढ़ाने गए थे, शाम के वक्त वापस लौटते वक्त तियरी गांव के समीप सड़क पर बने ब्रेकर पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार नाजो बीबी 30 वर्ष, नाजीरा बीबी 55 वर्ष, नेहा बानो 20 वर्ष तथा मुन्ना राय  घायल हो गए।

 सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां सबका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों ने घायलों को खतरे से बाहर बताया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*