बच्चों को शिक्षा, सुरक्षा, प्यार और अधिकार ही उनके सपनों को करेगा साकार : अजय राय
चंदौली जिले के चकिया में मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान व जिला बाल संरक्षण ईकाई के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत भवन में बोलते हुए आदिवासियों व मजदूरों के नेता व समाजसेवी अजय राय ने बच्चों के सुरक्षा, लड़की व लड़को में अभिभावक भेदभाव न करें सहित तमाम विषमता पर तमाम बातों को रखा ।
उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा, सुरक्षा, प्यार और अधिकार मिले। यही उनके सपनों को साकार करेगा। सबको इसके लिए समाज में जागरूक करने की जरूरत हैं ।
भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय विभाग द्वारा संचालित योजना मिशन वात्सल्य के अन्तर्गत गठित ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के सदस्यों एवं चकिया के बाल विकास परियोजना अधिकारी मनोज गौतम के द्वारा ग्राम स्तर पर जोखिम (अनाथ बच्चे, बाल श्रमिक बच्चे, बाल तस्करी के शिकार बच्चे, बाल यौन के शोषित बच्चे, स्कूल से वंचित बच्चे, गम्भीर बीमारी से पीड़ित बच्चे, भिख मांगने वाले बच्चे ) में पड़े बच्चों का आकड़ों एकत्र करने के लिये और बाल हितैषी ग्राम पंचायत बनाने के लिये पंचायत डायरी का अनावरण किया गया। जो कि पंचायत डायरी जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार मर्गदर्शन मे निर्माण किया गया था ।
इस दौरान मनोज कुमार गौतम के द्वारा बताया गया कि आज के समय में बाल सरक्षण के ऊपर कार्य करने के लिये हमारे पास एक ठोस सबूत के रूप में लिस्ट होना चाहिये जिसके लिये यह पंचायत डायरी हमे कार्य करने मे सहयोग करेंगी। क्योंकि कभी कभी हम कार्य इस लिये नही कर पाते कि हमारे पास उन लाभार्थियों का विवरण नही होता। जिसके लिये योजनाएँ सरकार के द्वारा संचालित हो रही है।
संस्था के निदेशक डाक्टर भानूजा सरन लाल के द्वारा बताया गया कि अगर बच्चों की सुरक्षा करनी हो तो सबसे पहले समिति को और गांव के लोग को आना होगा और जोखिम या खतरा में जाने से पहले ही प्रिवेंशन मोड में काम करना होगा । जो कि सिस्टम से ज्याद खुद( समुदाय और नागरिको)को आगे आना पड़ेगा। इस बैठक की मूल उददेश्य यही है। ग्राम पंचायत अधिकारी संजीव कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि बच्चों के विकास के लिये शारीरिक और मानसिक रूप से होना अति आवश्यक है। और समिति के बाल प्रतिनिधि बालिका लक्ष्मी मौर्या के द्वारा खेल के मैदान का मांग करने पर ग्राम पंचायत में बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और बच्चों के कैरियर के अवसर को देखते हुये खेल का मैदान निर्माण कराने की बात कही गई। समिति के सभी सदस्यों ने इसको प्राथमिकता दी।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इम्तियाज अहमद के द्वारा बताया गया कि अपने ग्राम पंचायत के बाल कल्याण एवम् संरक्षण समिति को माडल के रूप में काम करना है जिससे की सभी बच्चे स्कूल से जुड़े और उनका सर्वांगीण विकास हो। समिति के सचिव लालमनी ने बताया की मै तो नवम्बर 2014 से प्रयास कर रही हूँ अगर गांव के सम्मानित एवं बुद्धजिवियों का सहयोग मिलें तो हर बच्चा सुरक्षित होगा।
इस कार्यक्रम का संचालन शहनाज बानो के द्वारा किया गया। और कार्यक्रम संचालन करते समय पंचायत डायरी का उद्देश्य बतायी। धन्यवाद ज्ञापन मुकेश कुमार के द्वारा किया गया। इस कार्यकम में सन्जू, सूरज, जितेन्द्र, नरायन, और गणेश प्रसाद विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*