आंगनबाड़ी कार्यकर्तिओं ने एजुकेटर के विरोध में किया प्रदर्शन, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एजुकेटर की नियुक्ति किये जाने के कारण गुरुवार को मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापित प्रार्थना पत्र बीडीओ को सौंपा।
आपको बता दें कि इसके पूर्व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने सेमरा बगीचा में बैठक किया।इस दौरान उन्होंने कहां कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर मानिटरिंग के लिए उत्तम प्रदेश सरकार के निर्देश पर एजुकेटर की नियुक्ति की जा रही है। जबकि सरकार को आदेश में संसोधन कर आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियुक्त कार्यकर्त्री या सहायिका को ट्रेनिंग देकर उनका ही चयन किया जाय। यदि प्रदेश सरकार इसमें बदलाव नही करती और मनमाने ढंग से एजुकेटर की नियुक्ति करती है तो सभी कार्यकर्ती व सहायिका धरना प्रर्दशन को बाध्य होंगे।
बताते चलें कि सभी कार्यकर्ती व सहायिका सेमरा बगीचे से जुलूस निकाल कर ब्लाक मुख्यालय पर पहुंची। जहां मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापित पत्रक बीडीओ को सौंपा।
इस अवसर पर कौशिल्या देवी,कनक लता, मृदुला कुशवाहा, माया देवी, श्रध्दा मालवीय,नीलम पाण्डेय, सुनिता शर्मा, स्नेहलता, कुमुद किशोरी, गीता गुप्ता,कंचन देवी, राधिका सहित आदि कार्यकर्ती व सहायिका उपस्थित रहीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*