जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आयुष्मान कार्ड से लेकर फाइलेरिया उन्मूलन तक; अमरा में CHO रिंकी ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिया विशेष प्रशिक्षण

चंदौली के आयुष्मान आरोग्य मंदिर अमरा में आयोजित मासिक बैठक में मलेरिया और फाइलेरिया उन्मूलन पर जोर दिया गया। ग्राम प्रधानों और स्वास्थ्य कर्मियों को सरकारी योजनाओं और आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया के प्रति जागरूक किया गया।

 
 

आयुष्मान आरोग्य मंदिर अमरा में मासिक समीक्षा बैठक

फाइलेरिया और मलेरिया रोकथाम हेतु विशेष प्रशिक्षण

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने की अपील

फाइलेरिया मरीजों को MMDP किट और डेमो

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने लिया रोग नियंत्रण का संकल्प

चंदौली जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और संक्रामक रोगों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर अमरा में एक महत्वपूर्ण मासिक समीक्षा बैठक (CHO-PSP) संपन्न हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) रिंकी के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में ग्राम प्रधानों, कोटेदारों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने एक साथ मिलकर फाइलेरिया व मलेरिया मुक्त गांव बनाने की रणनीति तैयार की।

Ayushman Arogya Mandir Amra Chandauli

स्वास्थ्य योजनाओं और आयुष्मान कार्ड पर जोर
बैठक के दौरान CHO रिंकी ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत पर विशेष चर्चा की। उन्होंने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और कोटेदारों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में जिन लोगों के कार्ड अभी तक नहीं बने हैं, उन्हें केंद्र पर भेजकर कार्ड बनवाने में सहयोग करें ताकि गरीब परिवारों को समय पर मुफ्त इलाज मिल सके।

मलेरिया और फाइलेरिया की रोकथाम हेतु प्रशिक्षण
बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु मलेरिया और फाइलेरिया जैसे मच्छर जनित रोगों का उन्मूलन रहा। प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को रोगों के लक्षण, त्वरित जांच और उपचार के वैज्ञानिक तरीकों से अवगत कराया गया।

CHO रिंकी ने कहा, "मलेरिया और फाइलेरिया दोनों ही ऐसी बीमारियां हैं जिन्हें जागरूकता और स्वच्छता के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है। इसके लिए पानी की निकासी, लार्वा नियंत्रण और बुखार के मामलों की समय पर रिपोर्टिंग करना अनिवार्य है।" बैठक में सीफार डीसी सुबोध दीक्षित और दिवाकर ने तकनीकी सहयोग प्रदान करते हुए प्रतिभागियों को 'इन्फोर्मेशन एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन' (IEC) गतिविधियों को बढ़ाने के टिप्स दिए।

MMDP किट का डेमो और मरीजों की सहायता
कार्यक्रम में फाइलेरिया से पीड़ित मरीजों के लिए 'मॉर्बिडिटी मैनेजमेंट एंड डिसेबिलिटी प्रिवेंशन' (MMDP) का लाइव डेमो दिया गया। इसमें मरीजों को प्रभावित अंगों की साफ-सफाई और व्यायाम की विधि समझाई गई। प्रशिक्षण के बाद सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाने और बुखार सर्वे को प्रभावी ढंग से लागू करने का संकल्प लिया।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर ग्राम प्रधान हस्मतुल्लाह (विजयपुरवा), राजेश बिंद (अमरा उत्तरी), कोटेदार अशोक सिंह और छोटू सिंह सहित एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और समूह सखियां उपस्थित रहीं। सभी ने एक सुर में सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने का भरोसा दिलाया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*