शहाबगंज के अमांव गांव में आजाद समाज पार्टी के बूथ का गठन, अजय और अजीत बने अध्यक्ष

सामाजिक न्याय और संगठन विस्तार की पहल
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. नन्दलाल महादेवन ने दी जानकारी
जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ प्राण बाहू भी रहे मौजूद
चंदौली जिले के शहाबगंज में सामाजिक न्याय और संगठन विस्तार को लेकर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में रविवार को शहाबगंज ब्लॉक के अमांव गांव में पार्टी की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से बूथ गठन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. नन्दलाल महादेवन ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ प्राण बाहू मौजूद रहे। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता भी शामिल हुए। बैठक में पार्टी की नीतियों, उद्देश्यों और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर व मान्यवर कांशीराम के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा की गई।

बूथ गठन की प्रक्रिया के अंतर्गत अजय कुमार और अजीत कुमार को बूथ अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया, वहीं पीएम राम को सेक्टर उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। इन नवनियुक्त पदाधिकारियों को सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी और संगठन को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।
जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ प्राण बाहू ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य वंचित, शोषित, दलित और अल्पसंख्यक समाज के लोगों को राजनीतिक मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत कर ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय और अधिकार की बात पहुंचाई जा सकती है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. नन्दलाल महादेवन ने कहा कि कार्यकर्ताओं को सिर्फ पद ही नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी मिली है। सभी को एकजुट होकर दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने आने वाले चुनावों में पार्टी की मजबूती के लिए अभी से कार्य शुरू करने का आह्वान किया।
इस बैठक में रामबली, लोहा, संजू, संजय राम, बालकिशुन, भोनू राम, गुलाब, राजेश, गुल्लू, इंदल सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। बैठक का माहौल उत्साहपूर्ण और संगठनात्मक ऊर्जा से भरा रहा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*