जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राष्ट्रीय छात्र संगठन कांग्रेस के महामंत्री बने आजम, पेशे से अधिवक्ता हैं मुहम्मद आजम

शहाबगंज क्षेत्र के अमरसीपुर गांव निवासी आजम को राष्ट्रीय छात्र संगठन कांग्रेस के द्वारा पूर्वी यूपी का महामंत्री बनाए जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है ।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के अमरसीपुर गांव निवासी आजम को राष्ट्रीय छात्र संगठन कांग्रेस के द्वारा पूर्वी यूपी का महामंत्री बनाए जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है । मुहम्मद आजम पेशे से वकील है और काफी लम्बे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए है। 

आपको बता दें कि मुहम्मद आजम महामंत्री बनने से पूर्व जनपद चन्दौली के एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष भी थे। संगठन में इनके द्वारा किए गये कार्यो से प्रभावित होकर पार्टी नेतृत्व ने महासचिव बनाने का कार्य किया। मुहम्मद आजम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी का धन्यवाद करते हुए कहां कि संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है।उसको पूरी इमानदारी से निर्वहन करुगा। संगठन में अधिक से अधिक युवाओं का जोड़ने का कार्य होगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*