नाबालिक लड़की को दिया था शादी का झांसा
पिता ने दर्ज कराया था मुकदमा
खझरा गांव का बब्बू हुआ अरेस्ट
पूर्व की घटना:-
वादी निवासी थाना क्षेत्र इलिया द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि दिनांक-28.09.2023 की रात्रि में उनकी लड़की को किसी के द्वारा बहला-फुसलाकर कर भगाकर कही लेकर चला गया है।
वादी की तहरीर के आधार पर थाना इलिया पर मु.अ.सं 127/23 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात के पंजीकृत कर कार्र्वाई प्रचलित की गई। विवेचना के दौरान बब्बू पुत्र राजनाथ निवासी ग्राम खझरा थाना इलिया जनपद चन्दौली उम्र करीब 26 वर्ष का नाम प्रकाश में आया।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक इलिया व उ0नि0 भूपेशचन्द्र कुशवाहा द्वारा थाना स्थानीय के मु0अ0सं0- 127/2023 धारा- 363 भादवि में प्रकाश में आए अभियुक्त को दिनांक 20.01.2024 को समय 10.00 बजे चकिया तिराहा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बब्बू पुत्र राजनाथ निवासी ग्राम खझरा थाना इलिया जनपद चन्दौली उम्र करीब 26 वर्ष के रूप में हुयी।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिशचन्द्र सरोज, उप निरीक्षक भूपेशचन्द्र कुशवाहा, कांस्टेबल नील कमल यादव, कांस्टेबल रमेश यादव, महिला आरक्षी शकुन्तला सम्मलित रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*