जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अनुसूचित जाति की महिलाओं में बांटे गए मुर्गी के चूज़े, मिला बैकयार्ड पोल्ट्री योजना का लाभ

शहाबगंज ब्लॉक के पशु चिकित्सालय परिसर में शुक्रवार को पशुपालन विभाग ने बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के तहत अनुसूचित जाति की 45 महिलाओं को मुर्गी के चूज़ों का वितरण किया।
 

45 महिलाओं को मुर्गी के चूज़ों का वितरण

मुर्गियों के लिए चारे के साथ पैसे भी मिले

अतायस्तगंज व साड़ी मुरकौल गांव की महिलाओं को मिले चूज़े

 

चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक के पशु चिकित्सालय परिसर में शुक्रवार को पशुपालन विभाग ने बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के तहत अनुसूचित जाति की 45 महिलाओं को मुर्गी के चूज़ों का वितरण किया। वहीं चूजों के साथ उनके भोजन के लिए चारा भी प्रदान किया गया। 

बताया जा रहा है कि देशभर में बढ़ रही अण्डे की मांग को देखते हुए और गांव की अनुसूचित जाति की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा बैकयार्ड पोल्ट्री योजना प्रारंभ की गयी है। इस योजना के तहत मुर्गी का 50  चूज़ा और उसके भोजन के लिए 25 किलो चारा उपलब्ध कराया जा रहा है। 

इस योजना के तहत अतायस्तगंज व साड़ी मुरकौल गांव की 45 महिलाओं को चूज़ा प्रदान किया गया। वहीं लाभार्थियों के खाते में विभाग द्वारा 425 रुपया भेजा जायेगा। इस धनराशि से चूज़ों के रहने के लिए छप्पर का निर्माण किया जायेगा। 

Backyard Poultry Scheme Chicken chicks

वहीं पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि 45 परिवारों को पूरी तरह से मुफ्त में चूजे वितरित किया गया है। प्रत्येक लाभार्थी को  50 मुर्गी के चूजा दिया जाएंगे। इसके साथ ही उनके लिए दाना, दवा व छप्पर बनाने को 425 रुपये अलग से खाते में दिया जाएगा। बच्चों के बड़ा होने पर महिलाएं उनसे अंडा उत्पादन कर आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकती हैं। 

इस दौरान प्रधान लक्ष्मी नारायण, जय शंकर, अजय पाण्डेय, रुपतारा, संगीता प्रभा, कंचन व  मालती  सुशीला देवी, चमेली, सोनी देवी सहित आदि महिलाएं व कर्मचारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*