जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भोड़सर कम्पोजिट विद्यालय पर बाल मेले का आयोजन, बच्चों ने दिखायी बहुमुखी प्रतिभा

अभिभावकों ने बाल मेले का जमकर लुत्फ उठाया। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बाल मेले का आयोजन किया गया है, 

 

बाल मेले में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर

अपनी प्रतिभा के अनुरूप लगाए स्टाल

कई तरह के मॉडल किए पेश

 

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय भोड़सर में मंगलवार को स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार व विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं नौनिहालों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

इस बाल मेले में विज्ञान प्रदर्शनी, व्यंजन मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शहरों में लग रहे जाम  से निजात दिलाने पर आधारित माडल पेश किया। प्रदूषण से मुक्ति, जंगल व घर को आगलगी से बचाव पर आधारित माडल भी बच्चों ने बनाकर प्रर्दशित किया। घर के किसी कोने में शार्ट सर्किट से आग लगने पर अलार्म बजने वाला माडल बनाया। जिसके बाद गृह स्वामी अलर्ट होकर आग को बुझा सकेंगे। वहीं विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने व्यंजन मेला भी लगाया। जिसमें चाट,पकौड़ी,एगरोल, बर्गर सहित कई स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल सजे थे। 

Bal Mela Composit

 

स्कूली बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने बाल मेले का जमकर लुत्फ उठाया। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बाल मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। 

Bal Mela Composit

प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों में विज्ञान के प्रति ललक जगाने के उद्देश्य से इस बाल मेले का आयोजन किया गया है। प्रधानाध्यापक जैनेन्द्र कुमार लाल, अजय कुमार गौतम, आशुतोष पति त्रिपाठी, अभिषेक राठौर, सत्येंद्र सिंह, रंजीत कुमार, गुलाब शर्मा, रामविलास, रामचरित, गोपाल पटेल, प्रकाश चंद भारती, तनवीर अहमद, शिवम पटवा, सुनील कुमार,गोविंद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*