जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वर्षों से टूटे खंभे पर ट्रांसफार्मर रखकर की जा रही है बिजली आपूर्ति पूरी, विभागीय अधिकारी बेखबर

चंदौली जिला के चकिया तहसील अन्तर्गत बलिया कलां ग्राम सभा के राजस्व गांव डेढ़ौना  मे विद्यालय के पास कई वर्ष से  लगे ट्रांसफार्मर में डेढ़ फुट के खंबे से विद्युत प्रवाहित किया जा रहा है ।
 

बिजली के बिल की वसूली में मस्त है विभाग

टूटे खंबे और लटके तारों की फिक्र नहीं

लगता है किसी की जान जाने के बाद जागेंगे अफसर व कर्मचारी

चंदौली जिला के चकिया तहसील अन्तर्गत बलिया कलां ग्राम सभा के राजस्व गांव डेढ़ौना  मे विद्यालय के पास कई वर्ष से  लगे ट्रांसफार्मर में डेढ़ फुट के खंबे से विद्युत प्रवाहित किया जा रहा है । सुरक्षा उपायों को दरकिनार कर दिया गया है। जर्जर खम्भों पर सपोर्ट लगा कर रखा गया। ट्रांसफार्मर किसी दिन खतरे का कारण बन सकता है।  

जबकि स्थिति यह है कि यहां ट्रांसफार्मर का एक खम्भा टूट गया है। जिसके इसके सपोर्ट के लिए एक टूटे हुए खंभे को खड़ा करके बांध दिया गया है। जिसके सहारे किसी तरह काम निकाला जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह कि यह ट्रांसफार्मर प्राथमिक विद्यालय के गेट से सटा हुआ है। यह कहना गलत नहीं होगा कि विद्यालय के गेट के पास स्थित इस ढाई पैर के सहारे बैठा कर रखे गए ट्रांसफार्मर से शायद बिजली विभाग किसी दुर्घटना की बाट देख रहा है। उसके आस पास रिहायशी मकान हैं और लोगों का रहन सहन है विद्यालय के प्रधानाचार्य ने प्रार्थना पत्र देकर ट्रांसफार्मर कहीं और स्थापित करने की मांग किया है, लेकिन अभी तक इस तरफ ध्यान नहीं दिया। बिजली विभाग की इस तरह की लापरवाही किसी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। 

लोगों ने आरोप लगाया कि ट्रांसफार्मरों के खंभे के बदलने, आसपास जाली लगवाने के प्रति रुचि नहीं लेने से जनसुरक्षा के मापदंड की अनदेखी हो रही है।


इस संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ संतोष कुमार का कहना है कि ट्रांसफार्मर का खंभा टुटा हुआ है इसकी जानकारी नहीं है, अगर ऐसा है तो इसकी जांच करवाकर जल्द ही नया खंबा लगा दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*