जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बैंक स्कूल के द्वार कार्यक्रम, किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर में खुल रहे खाते

  कैंप में बैंक ऑफ़ बडौदा सैदूपुर शाखा के प्रबंधक आशीष कुमार तिवारी की देखरेख में कक्षा 6 से 12 तक के कुल 40 विद्यार्थियों का अकाउंट खोला गया।
 

कॉलेज में विद्यार्थियों का खोला जा रहा है खाता

सभी छात्र-छात्राएं उठाएं इसका लाभ

ये है सरकार की योजना


 चंदौली जिला के चकिया तहसील अंतर्गत बैंक स्कूल के द्वार कार्यक्रम के तहत बैंक ऑफ़ बड़ौदा सैदूपुर की ओर से किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर में मंगलवार को कैंप लगाकर कुल 40 छात्र-छात्राओं का खाता खोला गया। खाता खोलने का कार्य पूरे एक सप्ताह तक चलेगा। ताकि कॉलेज का कोई भी छात्र अकाउंट से वंचित न रह सके।

  कैंप में बैंक ऑफ़ बडौदा सैदूपुर शाखा के प्रबंधक आशीष कुमार तिवारी की देखरेख में कक्षा 6 से 12 तक के कुल 40 विद्यार्थियों का अकाउंट खोला गया। जिनका अभी तक किसी भी बैंक में खाता नहीं था, जिसके कारण सरकार द्वारा छात्रवृत्ति सहित मिलने वाली कई सुविधाओं से छात्र वंचित थे। अकाउंट खोलने के साथ ही उन्हें अब किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी। शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक की ओर से पूरे एक सप्ताह तक कॉलेज में खाता खोलने का काम किया जाएगा, जिससे कि स्कूल के किसी भी बच्चों का बैंक अकाउंट के कारण कार्य बाधित न होने पाए।

   इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार, बैंक के बीसी जिला पर्यवेक्षक अमित सिंह सहित समस्त शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*