बैंक ऑफ़ बड़ौदा सैदूपुर की शाखा ने की बच्चों की मदद, स्कूल में जाकर बांटी शिक्षण सामग्री

प्राथमिक विद्यालय मुसाखांड में बच्चों की मदद
प्राचीन के बच्चों को शिक्षण सामग्री देकर किया सम्मानित
गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर आोयजन
चंदौली जिला की शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा सैदूपुर शाखा की ओर से शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय मूसाखाड प्राचीन में गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर बच्चों को उपहार स्वरूप विभिन्न शिक्षण सामग्री वितरित किया गया। शाखा प्रबंधक अश्विनी कुमार ने विद्यालय के 140 छात्र छात्रों को डिक्शनरी,ड्राइंग बॉक्स, कापी व विभिन्न सामग्री वितरित किया।

छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बैंक आफ बडौदा कि देशभर में सबसे अधिक शाखाएं खुलने तथा ग्राहकों के जुड़ने से हमारा बैंक भारत का पहला बैंक बन चुका है। कहा कि अब छात्रों को पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा अर्जित करने में कठिनाई नहीं उठानी पड़ेगी। छात्र बैंक द्वारा लोन लेकर उच्च शिक्षा अर्जित कर सकते हैं। कहा कि बैंक आफ बडौदा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर विद्यालय तथा बच्चों को लाभ अर्जित करने का हर संभव प्रयास करता है।
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बैंक शिक्षा लोन के साथ कृषि ऋण, सोलर लोन भी उपलब्ध करा रही है। सोलर लोन से जहां बिजली के बिल में बचत होगी वही सरकार द्वारा सब्सिडी भी मिलेगी जिससे कम खर्च में मुक्त बिजली का व्यवस्था भी उपलब्ध हो सकेगा।
इस दौरान आशुतोष उपाध्याय, सौरभ सिंह, सतेन्द्र जायसवाल,शाखा प्रबंधक अश्विनी कुमार, आशुतोष उपाध्याय ,सौरभ सिंह ,सत्येंद्र जायसवाल, प्रधानाचार्य हरिशंकर यादव, उपेंद्र जायसवाल ,आशीष कुमार यादव, प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह ,सुदामी देवी, आयशा बेगम, विवेक कुमार यादव, सीमा देवी ,चिंता देवी, बलवंत यादव सहित विद्यालय के छात्र व अभिभावक उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*