एक विकलांग व लाचार सिपाही के भरोसे है बैंक की सुरक्षा, देख लीजिए यूपी-बिहार बार्डर इलाके की चौकसी

इलिया में बैंक की सुरक्षा पर उठे सवाल
दुर्घटना में विकलांग होने वाले पुलिसकर्मी को दी गई बैंक के सुरक्षा की जिम्मेदारी
खुद से चलने फिरने में होती है उसे परेशानी
दूसरे के साथ ड्यूटी देने के लिए आता है बैंक
चंदौली जिला के इलिया कस्बा स्थित बड़ौदा यूपी बैंक की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। इन दिनों बैंक की सुरक्षा एक विकलांग पुलिस कर्मी कर रहा है। जो खुद बैसाखी के सहारे चल रहा है। ऐसे पुलिसकर्मी से बैंक की सुरक्षा किस तरह हो पाएगी, यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

बताते चलें कि इलिया कस्बा बिहार प्रांत की सीमा से लगा हुआ है। यहां बैंक की सुरक्षा से लेकर आने जाने वाले ग्राहकों की सुरक्षा के लिए पुलिस का सख्त पहरा लगाने का निर्देश है। पुलिस के अधिकारी भी बैंकों में होने वाली घटनाओं के बचाव के लिए सुरक्षा के बंदोबस्त किए जाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाकर बैंक के आसपास संदिग्ध वाहन की जांच पड़ताल तथा आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश जारी करते रहते हैं। लेकिन पुलिस अधिकारी के मातहत उनके आदेशों को गंभीरता से नहीं लेते हैं।

इसीलिए इलिया कस्बे से काफी दूरी पर स्थित बड़ौदा यूपी बैंक पर पिछले वर्ष दुर्घटना में दाहिने पैर से विकलांग होने वाले एक पुलिस कर्मी के सहारे बैंक की सुरक्षा इन दिनों कराई जा रही है, जो किसी के गले नहीं उतर रहा है। जबकि उक्त पुलिसकर्मी को थाना से बैंक तक आने के लिए उसे दूसरा स्टाफ बाइक तथा वाहन पर बैठाकर वहां पहुंचाया करता है, ताकि वह ड्यूटी कर सके। वह विकलांग सिपाही एक जगह बैठकर बैंक खुलने से बंद होने तक ड्यूटी बजा रहा है। इतना ही नहीं वह कुर्सी पर बैठकर आराम से नींद भी ले लिया करता है।
ऐसी स्थिति में बैंक की सुरक्षा महज दिखावा साबित हो रही है। वहीं बैंक में आने वाले ग्राहक अब अपने को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*