बीमारी से करनौल गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य की मौत, गांव में शोक की लहर
इलाज के दौरान वाराणसी के अस्पताल में मौत
मंगलवार को बीमारी के बाद चल रहा था इलाज
कई घरों में नहीं जले चूल्हे
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना इलाके के करनौल गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य 27 साल के अभिषेक कुमार चौहान की गुरूवार को वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गयी। मौत की खबर गांव में लगते ही गांव में शोक की लहर फैल गई ।
गांव के लोगों का कहना है कि क्षेत्र के बीजीसी अभिषेक कुमार की मंगलवार को अचानक तबियत खराब हो गयी थी। इसके बाद परिजन उपचार के लिए वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय में ले गये थे। जहां गुरुवार को अचानक उपचार को दौरान उनकी मौत हो गयी।
बीडीसी की मौत की खबर लगते ही क्षेत्र व गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गयी। लोग अचानक मौत की खबर सुनकर दुखी हो गए। बीडीसी की अचानक मौत से गांव व पड़ोस के कई घरों के चूल्हे तक नहीं जले। वहीं परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*