शहाबगंज विकासखंड के विद्यालयों की खुली पोल, नहीं पहुंचे मास्टर तो BEO ने करायी प्रार्थना
प्राथमिक विद्यालय नौडीहा में BEO अजय कुमार
प्रार्थना कराते फोटो हुई वायरल
पूरे इलाके में हो रही है इस विद्यालय की चर्चा
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड के एक प्राथमिक विद्यालय की फोटो हर ग्रुपों पर वायरल हो रही है, जहां खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार छात्रों को कतार में खड़े कर प्रार्थना करा रहे हैं । शिक्षक नदारत है। जब इसकी तहकीकात की गई तो यह फोटो प्राथमिक विद्यालय नौडीहा की बताई गई।
कहा जा रहा है कि शिक्षा विभाग के लाख चेतावनी और निर्देश के बाद भी कई परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक बेखौफ है, और सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं। शिक्षकों के समय से ना आने के कारण बच्चे स्कूल में पहुंचकर इधर-उधर घूमते दिखाई देते रहते हैं।
बताया जा रहा है कि सोमवार को खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार सुबह नौ बजे विद्यालय पर जा धमके, जहां विद्यालय का मुख्य गेट तो खुला था, मगर किसी भी शिक्षकों के स्कूल ना आने के कारण बच्चे इधर-उधर टहल रहे थे। जिस पर शासन के निर्देश के क्रम में खंड शिक्षाधिकारी ने खुद बच्चों को लाइन में खड़ा करा कर प्रार्थना कराया। स्कूल में किसी शिक्षकों की उपस्थित न होने और बीईओ खुद प्रार्थना कराए जाने का फोटो वायरल हुआ तो क्षेत्र के समस्त परिषदीय विद्यालयों में खलबली मच गई। जबकि फोटो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में प्राथमिक शिक्षा को लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी है। लोगों का कहना है कि योगी सरकार द्वारा शिक्षण व्यवस्था में लाख सुधार के बाद भी शिक्षक अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।
इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार का कहना है कि प्रार्थना के बाद प्रधानाचार्य आनंद श्रीवास्तव तथा एक शिक्षक आ गये थे। जिन्हें स्कूल में सही समय से आने के लिए कड़ी चेतावनी दी गई है। साथ ही अन्य स्कूलों के शिक्षकों को इस तरह की आदत से बचने के लिए कहा गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*