जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

समय से विद्यालय खोलने व बंद करने के लिए BEO का आया फरमान, जारी हो गया ये लेटर

 बीईओ ने कहा कि विद्यालयों की आये दिन मिल रही है कि कई विद्यालयों के शिक्षक ना तो समय पर विद्यालय आ रहे हैं और नहीं समय से विद्यालय खुल और बंद हो रहे हैं।
 

मनमाने समय पर स्कूल आने वालों की खैर नहीं

सभी को ABSA ने दी चेतावनी

समय पर स्कूल खोलने और बंद करने का आदेश

 चंदौली जिले के शहाबगंज खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने समय से विद्यालय खोलने व बंद करने को लेकर सभी परिषदीय विद्यालयों  को पत्र जारी कर कड़ा निर्देश दिया है। साथ ही साथ सभी को शासन के आदेश के अनुसार समय पर विद्यालय आने और जाने का निर्देश दिया है।

बीईओ को आये दिन अभिभावकों व खबरों के माध्यम से जानकारी मिल रही थी कि कुछ विद्यालय समय से खुल नहीं रहे है, जो विद्यालय समय से खुल रहे है तो वहां के अध्यापक बिना पोर्टल पर छूट्टी लिए अनुपस्थित हो जा रहे है। जिसका सीधा असर नौनिहालों के पठन पाठन पर पड़ रहा है।

इससे नाराज बीईओ ने सभी अध्यापकों को कड़ी हिदायत देते हुए पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि विद्यालय समय से खुले और समय पर बंद हो। जिस भी अध्यापक को छुट्टी पर जाना हो  पोर्टल पर छुट्टी लेकर ही जायें। जांच में अनुपस्थित पाए जाने पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

 बीईओ ने कहा कि विद्यालयों की आये दिन मिल रही है कि कई विद्यालयों के शिक्षक ना तो समय पर विद्यालय आ रहे हैं और नहीं समय से विद्यालय खुल और बंद हो रहे हैं। इसलिए सभी को यह वार्निंग देते हुए एक आदेश जारी किया गया है, ताकि लोग अपनी आदत को सुधार सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*