शहाबगंज के डुमरी गांव में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, आज निकली कलश यात्रा
परंपरा का पालन शास्त्र के अनुसार करना चाहिए
धार्मिक आयोजनों का संकल्प जरूरी
कथा और पूजन से मिलता है मार्गदर्शन
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के डुमरी गांव में श्री भद्भागवत कथा के प्रथम दिन रविवार आचार्य पूर्णिमा श्री धाम वृंदावन ने कहा कि यह संसार भवसागर है। जिसका सामने का किनारा तो दिखाई दे रहा है, लेकिन दूसरा किनारा अदृश्य है। भवसागर पार करने के लिए दूसरा किनारा खोजकर उसे पार किया जा सकता है, लेकिन सवाल यह है कि दूसरा किनारा इस जीवन में मिले कैसे। इसका निदान भागवत में विद्यमान है।
राजा परीक्षित ने भागवत महापुराण की कथा से वह किनारा खोज लिया था और भवसागर पार कर लिया। उन्होने ने कहा कि जीवन की अनेक परंपरा का पालन, शास्त्र के अनुसार करना चाहिए। धर्म के अनुकूल आचरण करना चाहिए। परमात्मा का प्रकाश जगत को प्रकाशित कर रहा है। जब हम आरती करते हैं तो उन परमात्मा का कृपा रूपी प्रकाश हमें प्राप्त होता है। आरती उतारने से उनके समस्त अंगों का प्रकाशपुंज प्राप्त हो जाता है। जिसे हम हाथों से आरती ग्रहण करके परमात्मा की प्रकाश अनुभूति कृपा प्राप्त करते हैं। जीवन में जो भगवत भक्ति, धर्ममय आचरण से जीवन यापन करके परमात्म तत्व की प्राप्ति करना भागवत का तत्व दर्शन है। मानव के कर्तव्यों, परंपराओं का पालन करना चाहिए।
पुर्णिमा आचार्य ने कहा कि जीवन में मर्यादा का पालन करना चाहिए। यदि मर्यादा नहीं तो मनुष्य जीवन व्यर्थ है। यह भी बताया कि गोकुल में कृष्ण के आने से चहुंओर आनंद व्याप्त हो रहा है। सुख के सागर में सभी लोग गोते लगा रहे हैं। कृष्ण की बाल लीलाओं का आनंद सभी ले रहे हैं। माता यशोदा से बलराम द्वारा कृष्ण द्वारा मिट्टी खाने की शिकायत की गई तो माता ने पूछा कि तुम अपना मुंह दिखाओ कि तुमने मिट्टी खाई है, तो उन्होंने मुंह दिखाया तो उसमें समस्त भू मंडल, सभी लोक दिखाई दे गयी।
कथा के पुर्व गांव में कलश यात्रा गांव में शिव मंदिर से 51कलश लेकर गांव का भ्रमण करते हुये ।काली जी के मंदिर तक जाकर कलश का स्थापना के साथ कथा प्रारभ्भ हो गया।
इस दौरान प्रेम नाथ सिंह,सन्तोष गोड़,जय प्रकाश,विजय पाण्डेय,विजय,रिंकू तिवारी,साहबे दूबे,बाके यादव,शेखर यादव सहित आदि लोग उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*