जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जश्न, हनुमान मंदिर पर किया गया भव्य भंडारे का आयोजन

विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने कहा कि भगवान श्री राम हमारे आराध्य देव हैं। राम भक्तों के वर्षों की तपस्या आज पूरी हुई है। और भगवान श्री राम को उनके धाम पर स्थापित करने का काम पूरा हुआ है।
 

अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेश में उत्सव का वातावरण है। जगह-जगह भव्य शोभायात्रा जुलूस निकाले जा रहे हैं। उसी क्रम में सोमवार को चकिया नगर पंचायत स्थित निर्भय दास हनुमान मंदिर पर वार्ड वासियों के सहयोग से भजन कीर्तन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आये भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने  प्रसाद ग्रहण किया।

hanuman mandir chakiya

इस दौरान विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने कहा कि भगवान श्री राम हमारे आराध्य देव हैं। राम भक्तों के वर्षों की तपस्या आज पूरी हुई है। और भगवान श्री राम को उनके धाम पर स्थापित करने का काम पूरा हुआ है। यह ऐतिहासिक क्षण सदा विस्मरणीय रहेगा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सराहनीय प्रयास को भी सदैव याद किया जाता रहेगा।

hanuman mandir chakiya

 इस अवसर पर विधायक कैलाश खरवार आचार्य, चेयरमेन गौरव श्रीवास्तव,सभासद रवि गुप्ता, समाजसेवी शुभम मोदनवाल, पुल्लर गुप्ता ,सुदर्शन गुप्ता, मोहन तिवारी, सुनील मिस्त्री, शीतल जायसवाल ,मृत्युंजय वर्मा ,सुशील पांडे, लकी जयसवाल, विजय वर्मा, मनोज जायसवाल मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*