जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शबरी जयंती के अवसर पर भजन कीर्तन के साथ हुआ भंडारे का आयोजन

शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत खास कौड़िहार ग्राम स्थित शबरी माता मंदिर पर उनकी जयंती गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुबह से हारीकीर्तन पूजा पाठ विधि विधान से किया गया।
 

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत खास कौड़िहार ग्राम स्थित शबरी माता मंदिर पर उनकी जयंती गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुबह से हारीकीर्तन पूजा पाठ विधि विधान से किया गया। तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में उपस्थित वनवासी समाज के लोगों ने प्रसाद के रूप में भोजन कराकर सामाजिक समरसता का दर्शन कराया।

 भाजपा के मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा ने कहा कि माता शबरी भगवान श्री राम की अनन्य भक्त सामाजिक समरसता की प्रतीक थी। उन्होंने माता शबरी जीवन का अध्ययन करने के साथ उनकी भक्ति के बारे में भी उपस्थित लोगों को बताया। साथ ही वनवासियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का भी जिक्र करते हुए लोगों को जागरूक किया। 

 इस अवसर पर दीपक कुमार गुप्ता,  डॉ रामबदन निषाद, कृष्णा कुमार गिरी, सूरज कुमार जायसवाल, मनोज कुमार श्रीवास्तव, सोमारू, मुख्खू पुजारी, विनोद विश्वकर्मा, जमुना वनवासी, केशा सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुन्नी वनवासी व संचालन डॉ रामबदन निषाद ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*