एक माह से खराब है भूसीकृत पुरवा फीडर, बिजली उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी

एक ही पर दो फीडरों का है लोड
दोनों फीडर के लोग हो रहे परेशान
बिजली विभाग के अफसर दे रहे आश्वासन
चंदौली जिले के शहाबगंज विद्युत उपकेंद्र से चलने वाले भूसीकृत पुरवा फीडर एक माह से जला हुआ है। इससे लगातार बिजली न मिलने के कारण लोग परेशान हैं। जले फीडर से विद्युत आपूर्ति बदहाल स्थिति में हो गयी है। इससे बिजली उपभोक्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं गर्मी बढ़ने के साथ समस्या और जटिल हो जाने की उम्मीद है।

शहाबगंज उपकेंद्र से भूसीकृत पुरवा गांव की फीडर निकला है। जिससे एक दर्जन से ऊपर गांव जुड़े हुए हैं। इसी फीडर से विद्युत आपूर्ति की जाती है, लेकिन विगत एक माह से फीडर जल गया है। फीडर से जुड़े लोग अंधेरे में जीवन गुजरने को विवश हो गये हैं। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए बिजली कर्मचारियों ने शहाबगंज फीडर से जोड़कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दिया। लेकिन दो फीडर का लोड एक फीडर से होने के बाद ओवरलोड होने की समस्या पैदा हो गई है। जिससे बार-बार बिजली ट्रिप होने लगती है। वहीं एक फीडर में गड़बड़ी होने पर दोनों फीडरों की आपूर्ति बंद करनी पड़ती है।
विभागीय कर्मचारियों का कहना है गर्मी बढ़ने के साथ इसमें और बढ़ोतरी होगी। वहीं जेई संजीव कुमार ने बताया कि फीडर बनवाने के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। शीघ्र ही मरम्मत करा दिया जाएगा। लेकिन इसकी कोई समय सीमा नहीं बता पाएंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*