जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम बिरंचू जब घर लौटा तो उसने परिजनों को बताया कि उसे किसी जहरीले जन्तु ने काट लिया है।
 

बडौरा गांव में 36 वर्षीय युवक बिरंचू की मौत

किसी जहरीले सांप या जंतु ने मारी थी डंक

पुलिस कराएगी पोस्टमार्टम

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के बडौरा गांव में गुरुवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में 36 वर्षीय युवक विरंचू पुत्र पारस की मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव और मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम बिरंचू जब घर लौटा तो उसने परिजनों को बताया कि उसे किसी जहरीले जन्तु ने काट लिया है। इसके तुरंत बाद उसकी हालत खराब होने लगी। परिजन आनन-फानन में युवक को लेकर शहाबगंज कस्बा स्थित एक निजी चिकित्सालय पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद विरंचू को मृत घोषित कर दिया।

युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई और पूरे इलाके में मातम छा गया। सूचना मिलते ही शहाबगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस संबंध में उपनिरीक्षक प्रेम सिंह ने बताया कि युवक की मौत का वास्तविक कारण क्या है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*