जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बारिश से लेवा इलिया मार्ग पर गिरा विशालकाय पेड़ की टहनी, दुर्घटना होने से टला

इलिया कस्बा में लेवा इलिया मार्ग पर पशु चिकित्सालय के आसपास कई ऐसे जर्जर पेड़ है जो किसी भी वक्त टूट कर बड़े दुर्घटना को दावत दे सकते हैं।
 

 पशु चिकित्सालय के समीप गिरा पेड़

बड़ी घटना होते-होते टली

पशु चिकित्सालय के आसपास कई ऐसे जर्जर पेड़

चंदौली जिला के इलिया थाना क्षेत्र के लेवा-इलिया मार्ग पर बुधवार की दोपहर बारिश के साथ पशु चिकित्सालय के समीप सीरिश का विशालकाय पेड़ की टहनियां टूट कर सड़क पर गिर गई। संयोग अच्छा रहा कि उस वक्त रास्ते से कोई गुजरा नहीं जिससे बड़ी घटना होने से बच गया।

Big Tree Fell down

 बता दें कि इलिया कस्बा में लेवा इलिया मार्ग पर पशु चिकित्सालय के आसपास कई ऐसे जर्जर पेड़ है जो किसी भी वक्त टूट कर बड़े दुर्घटना को दावत दे सकते हैं। बावजूद लोक निर्माण विभाग का इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं है। जिससे किसी भी क्षण बड़ी दुर्घटना हो सकती है। मानसून की पहली बारिश  में ही पेड़ की टहनियां टूट कर जमीन पर आ गई, इसके बाद भी समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*