जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया में मदरसे के पास कभी भी धंस सकती है सड़क, नहीं दे रहा है कोई भी ध्यान, जानलेवा है होल

चंदौली जिले के इलिया कस्बा स्थित मदरसा के समीप सड़क बीच में धंस गया है। शिकायत के बाद भी तीन माह बीत जाने के बाद भी मरम्मत को लेकर विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौन है।
 

लोक निर्माण विभाग की लापरवाही उजागर

मदरसा के समीप सड़क बीच में धंसा

कई बार लोग गिरकर हो चुके हैं चोटिल

कस्बा वासियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

चंदौली जिले के इलिया कस्बा स्थित मदरसा के समीप सड़क बीच में धंस गया है। शिकायत के बाद भी तीन माह बीत जाने के बाद भी मरम्मत को लेकर विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौन है। इससे कस्बा और आसपास रहने वाले लोग संभावित घटना को लेकर सशंकित रहते है। हालांकि इसमें कई बार लोग गिरकर चोटिल हो चुके है। कस्बा के रहने वाले लोगों ने चेताया जल्द ही समस्या दूर नहीं होने पर आंदोलन के बाध्य होंगे।

आपको बता दें कि लोक निर्माण विभाग द्वारा पिछले वर्ष मदरसा के समीप सड़क मरम्मत किया गया था, उस वक्त लोगों के घरों के गंदे नाली पानी निकासी को लेकर सर्विस पाइप लगाया गया था, निर्माण के वक्त मानक के विपरीत कार्य करने से सड़क बीच में धंस गई। जिसके कारण सर्विस पाइप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। जिससे गंदे नाली का पानी पाइप द्वारा निकालना मुश्किल हो गया है। पिछले तीन माह से पानी जाम रहने से नालियां बजबजाने लगी है जिससे नारकीय स्थिति के बीच जीवन यापन करने को विवश होना पड़ रहा है।

इस दौरान कैलाश मोदनवाल, अजय मोदनवाल, ओमप्रकाश मोदनवाल, अशोक गुप्ता, छेदी सोनकर, नितेश गुप्ता, खुर्शीद हाफिज, पारस सिंह आदि ने चेतावनी दिया है कि टूटे सर्विस पाइप तथा मार्ग का मरम्मत शीघ्र नहीं कराया गया तो आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा। लोगों ने कार्रवाई की मांग की।



 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*