जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिजली विभाग ने चलाया अभियान, 24 बकायेदारों की काट दी गई बिजली, 1.95 लाख की हुई वसूली

बिजली विभाग द्वारा लगभग 68 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन की विशेष जांच की गई। इस दौरान 24 बकाएदारों की बिजली काट दी गई।
 

दिवाली तक चलेगा बिजली विभाग का अभियान

बकाएदारों के घर पर रहेगा अंधेरा

जोरशोर से हो रही है बिल की वसूली

चंदौली जिले के चकिया के शिकारगंज क्षेत्र के नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में शुक्रवार को बिजली विभाग द्वारा लगभग 68 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन की विशेष जांच की गई। इस दौरान 24 बकाएदारों की बिजली काट दी गई। साथ ही 1.95 लाख रुपए वसूले गए ।

आपको बता दें कि उपखंड अधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में बकाया वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया गया। नगर के वाडों में अधिकारी और कर्मचारी डोर टू डोर जाकर कनेक्शन की जांच कर रहे हैं और बकाएदारों को चिह्नित कर रहे हैं।

इस सम्बन्ध में एसडीओ ने बताया कि राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत वार्ड नंबर चार हॉस्पिटल मार्ग, वार्ड नंबर एक इंदिरा नगर, वार्ड नंबर 12 शक्ति नगर, वार्ड नंबर पांच निर्भयदास कालिका धाम कॉलोनी मार्ग, सलया ताल समेत अन्य वाडौं और ग्रामीण क्षेत्र के उतरौत, सैदुपुर, मूसाखाड़, गरला और जागेश्वरनाथ विद्युत उपकेंद्र के सिकंदरपुर, शिकारगंज, वैरी, अमरा दक्षिणी फीडर के अंतर्गत बिजली बिल बकाया होने पर 24 लोगों की बिजली काटी गई थी।

इस अभियान के दौरान में जेई मनोज कुमार विश्वकर्मा, जागेश्वरनाथ विद्युत जेई जयप्रकाश सम्मलित रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*