जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलाज के दौरान महिला की मौत, लापरवाही से मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ घंटों बाद ही महिला की हालत बिगड़ने लगी और  महिला की मौत हो गई।
 

महिला की इलाज के दौरान मौत के बाद हंगामा

चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

चंदौली जिले के शहाबगंज कस्बा स्थित एक निजी चिकित्सालय शनिवार को  इलाज के दौरान 25 वर्षीय बीनू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से परिजनों में आक्रोश फैल गया। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू करने के साथ तोड़फोड़  शुरू कर दिया और चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

Binu Died

शहाबगंज थाना क्षेत्र के उजारी कटवा गांव निवासी ओमप्रकाश की पत्नी बीनू की शुक्रवार को तबियत खराब होने पर शहाबगंज में एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए ले गये थे। अराम नहीं मिलने पर शनिवार की सुबह फिर अस्पताल में भर्ती कराए थे। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ घंटों बाद ही महिला की हालत बिगड़ने लगी और  महिला की मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बवाल कर दिया।

Binu Died

परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया तो मौके पर पुलिस टीम को बुलाया गया। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

Binu Died

मृतका बीनू के दो बच्चे हैं, जिसमें एक लड़का ढाई साल का है और एक बच्ची 5 माह की है। अचानक पत्नी के गुजर जाने से पति ओमप्रकाश के ऊपर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा। पति का कहना है कि वह  कैसे अकेले बच्चों का लालन-पालन कर पाएगा। परिजनों के करुण रुदन से माहौल गमगीन हो गया।

Binu Died

मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी नामेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित के तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*